नेशनल लोक अदालत तैयारी की समीक्षा बैठक
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत 14 मई 2022 को जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने शुक्रवार को एडीआर भवन में प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रधान न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि आपसी राजीनामा योग्य सिविल एवं आपराधिक प्रकरणों का निराकरण अधिकाधिक संख्या में करने के प्रयास करें। जिससे आमजन को इसका शीघ्र लाभ मिल सके और न्यायालयों पर मामलो का बोझ कम हो। उन्होने नेशनल लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार आम लोगों के बीच में करने के निर्देश दिये। जिससे आमजन को लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी हो सके।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, फौजदारी, पराक्रम, लिखित अधिनियम, चेक बाउन्स, मोटर दुर्घटना प्रकरण, कुटुम्ब दावा, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, वैवाहिक प्रकरण, क्लेम, हिन्दू विवाद अधिनियम, भू-अर्जन के प्रकरण, राजस्व प्रकरण (जो जिला एवं उच्च न्यायालय में लंबित हो), सर्विस मैटर (वेतन एवं भत्ते), खाद्य अधिनियम, प्री-लिटिगेशन के प्रकरण, बैंक ऋण वसूली, नगर पालिका वसूली, जलकर एवं विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। उन्होने आमजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पहुचंकर अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण करायें। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश एससी राय, समस्त जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।