Sunday , January 12 2025
Breaking News

डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल ने बताया- कांग्रेस के दलित और डॉ. अम्बेडकर विरोधी नीतियों को भाजपा करेगी उजागर

जयपुर
भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का कांग्रेस द्वारा अपमान करने के मामले में पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं ने सरदार की हत्या करने के साथ ही बाबा साहब, डॉ. भीम राव अम्बेडकर का अपमान करने का कार्य किया है। 1952-54 के चुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने के लिए कम्युनिस्टो के साथ मिलकर रणनीति बनाई थी इतना ही नहीं नेहरू सरकार में मंत्री रहते हुए भी डॉ. अम्बेडकर को रक्षा और विदेश मामलों की प्रमुख समितियों से बाहर रख कर उनके ज्ञान और योगदान को पूरी तरह नजर अंदाज किया गया। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी देश भर में शनिवार से संविधान गौरव अभियान के माघ्यम से कांग्रेसियो की हकीकत जनता के सामने रखेगी।

भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि संविधान गौरव अभियान के तहत् भाजपा के प्रदेश पदाधिकरियो से लेकर जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभाग सहित प्रत्येक कार्यकर्त्ता कांग्रेस की कुनीतियों को जनता के सामने रखेंगे और भाजपा द्वारा डॉ. अम्बेडकर के सम्मान में किये गये कार्यो को भी विस्तार से बताएंगे। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि एक ओर कांग्रेसी नेता है जिन्होंने कदम-कदम पर बाबा साहब का और दलितों का अपमान किया वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जिसने बाबा साहब के न्याय, सम्मानता और सशक्तिकरण की दिशा में कि गई परिकल्पना को साकार करने का काम किया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब के जीवन से जुड़े 5 महत्वपूर्ण स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

संविधान गौरव अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बाबा साहब के सम्मान में भाजपा समर्थित सरकार ने उनके मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने और 1990 में उनका चित्र संसद में स्थापित करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया था इतना ही नहीं भाजपा सरकार ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की परम्परा शुरू की। यह दिन संविधान के निर्माता के रूप में डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए समर्पित है। भारत रत्न बाबा साहब की 125वीं जयंती के अवसर पर भाजपा ने 125 रूपये और 10 रूपये के स्मारक सिक्कें जारी कर उनके राष्ट्र निर्माण में अद्भूत पूर्व योगदान को चिंहित करता है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के सम्मान में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए ‘‘भीम ऐप‘‘ को लॉन्च किया। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन कर पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद को बढ़ाने का काम भी किया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी , संविधान विरोध और डॉ. भीम राव अम्बेडकर विरोधी पार्टी रही है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने ओबीसी के लिए मंडल आयोग के सिफारिशों का विरोध किया और आरक्षण के खिलाफ जमकर प्रचार- प्रसार किया। उन्होंने दलित और आदिवासियों के लिए आरक्षण खत्म करने का विज्ञापन प्रकाशित किया और अनुसूचित जाति के आरक्षण को ‘‘मुर्खो को प्रोत्साहन‘‘ देने जैसा बताया । यह कांग्रेस की दलितों और पिछडे़ वर्गो के प्रति नफरत को दर्शाता है। वहीं डॉ. अम्बेडकर ने हिंदू कोड बिल मसूदा तैयार कर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक प्रगातिशील कानून बनाया था लेकिन कांग्रेस ने इस बिल को पास नहीं किया जिससे आहत होकर डॉ. अम्बेडकर ने नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा देकर अपना विरोध जताया था।

About rishi pandit

Check Also

महाकुंभ 2025: चाय, रबड़ी और छोटू बाबा के बाद महाकुंभ पहुंचे मोक्ष पुरी बाबा, विदेश में जगा रहे हैं सनातन की अलख

प्रयागराज प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है. ऐसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *