Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: नेशनल लोक अदालत में बीमा क्लेम के प्रकरणों निराकरण करने के संबंध में बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण करने के लिए इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 14 मई 2022 को आयोजित की जा रही है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय सहित समस्त तहसीलों में किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण के लिये रखे जायेंगे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाशचन्द्र तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बीमा एवं क्लेम से संबंधित प्रकरणों का अधिक संख्या में निराकरण किया जा सके। इसके लिये गुरुवार को एडीआर भवन में बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश एससी राय ने बीमा कंपनी वार समीक्षा करते हुये बीमा कंपनी के अधिकारियों को बीमा एवं क्लेम संबंधी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये। इस मौके पर समस्त जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, बीमा कंपनी के अधिकारी ए. चौधरी, एजे पराते, जितेश श्रीवास्तव, पीडी पांडेय, सुरेश कुमार मिश्रा सहित अन्य बीमा कंपनी के अधिकारी तथा बीमा और क्लेमेंट कंपनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

भू-अधिकार योजनांतर्गत पटवारियों का प्रशिक्षण 22 से 27 अप्रैल तक

मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजनांतर्गत जिले की समस्त तहसीलों के पटवारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक ई-केन्द्र सतना में दो पालियों में आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि तहसील उचेहरा के पटवारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक एवं रामपुर बघेलान और कोटर के पटवारियों का प्रशिक्षण दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 25 अप्रैल को रघुराजनगर, कोठी एवं मैहर, 26 अप्रैल को मझगवां, बिरसिंहपुर एवं नागौद तथा 27 अप्रैल को तहसील रामनगर एवं अमरपाटन के पटवारियों को उनकी पालियों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री शाही ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में तहसील अंतर्गत अधिकतम 30 तकनीकी रुप से दक्ष पटवारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये जिला मुख्यालय के ई-इक्ष केन्द्र भेजना सुनिश्चित करें।

अप्रेंटिसशिप मेले में 38 युवाओं का चयन

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में गुरुवार को एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया। जिसमें आयशर वॉल्वो कामर्शियल व्हीकल कंपनी देवास, ट्राइडेंट लिमिटेड बुदनी, स्टीयरिंग गियर्स, आइसेक्ट स्किल्स डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिये चयनित किया गया।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि मेले में 348 आवेदको ने पंजीयन कराया। जिसमें से विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण 128 आवेदकों को रोजगार दिया गया एवं 38 आवेदकों को अप्रेंटिसशिप के लिये चयनित किया गया। चयनित आवेदकों को कंपनी द्वारा अप्रेंटिसशिप के दौरान 9 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जायेगा। इस मौके पर टीपीओ अजय बागरी, कंपनी के प्रतिनिधि एवं संस्था का स्टाफ उपस्थित रहा।

उपार्जन केन्द्र निरस्त

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपायुक्त सहकारिता द्वारा प्रस्तुत की गई अनुशंसा के आधार पर रबी विपणन वर्ष 2022 में गेहूं उर्पाजन के लिये निर्धारित किये गये तहसील उचेहरा अंतर्गत उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था उचेहरा को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में केन्द्र के समिति प्रबंधक द्वारा उपार्जन केन्द्र को संचालित करने में असमर्थमा व्यक्त की गई थी।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *