Saturday , May 18 2024
Breaking News

ऊमरी में 27 अप्रैल को मायावती और बसपा प्रत्याशी के खिलाफ बयान देने पर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

भिंड
ऊमरी में 27 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती और बसपा प्रत्याशी देवाशीष के खिलाफ बयान देने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई। इससे पहले पूर्व मंत्री इमरती देवी पर विवादित बयान देने पर भी उन पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी पर शिकायत
भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। शिकायत में कहा गया है कि जीतू पटवारी को अभद्रता की आदत लग चुकी है, इसलिए उनके द्वारा प्रचार किए जाने पर रोक लगाई जाए। भाजपा निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल तथा न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि पटवारी ने भिंड में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक है और उनके प्रति इस तरह की भाषा और शब्दों का प्रयोग पद की गरिमा को आघात पहुंचाने वाला है। बता दें कि इसके पूर्व पटवारी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एवं हाल ही में पूर्व मंत्री इमरती देवी के प्रति भी अभद्र वक्तव्य दे चुके हैं।

About rishi pandit

Check Also

वन विभाग के प्रयासों का असर, जंगल में बनाए गए जलकुंड, आबादी क्षेत्र में नहीं आ रहे जानवर

 इंदौर मई का आधा महीने निकल चुका है। गर्मी इन दिनों अपने चरम पर पहुंच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *