Friday , January 3 2025
Breaking News

अजमेर में सड़क किनारे खड़े चार लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, नानी और दोहिते समेत दो अन्य की मौत

अजमेर.

अजमेर के श्रीनगर थाना इलाके में तिहारी गांव के पास एक ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर ने आगे जाकर दो अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया, जिससे एक महिला और उसके सात साल के दोहिते की मौत हो गई।

सूचना पर मिलने पर पहुंची श्रीनगर थाना पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। बाकी के 2 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ने पहले बाइक सवार रूपाराम और बादामी देवी को टक्कर मारी, इसमें दोनों की मौत हो गई। इसके बाद सड़क पर खड़े 7 साल के अजय और उसकी नानी श्रवणी देवी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बदामी देवी और अजय की मौके पर मौत हो गई। रूपाराम और श्रवणी देवी को पहले श्रीनगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से दोनों को अजमेर जेएलएन अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान इन दोनों की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बादामी देवी और अजय के शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं, जबकि रूपाराम और श्रवणी देवी के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल में रखवाया गया है, शनिवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा।

About rishi pandit

Check Also

ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया, 8वीं तक बंद किए गए स्कूल, आदेश जारी

नोएडा ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *