Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna:सकरिया मे हुआ नल जल योजना का शुभारंभ, सासंद गणेश सिंह ने किया ‘नल पूजन’

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद सतना गणेश सिंह ने शनिवार को जल जीवन मिशन अन्तर्गत सोहावल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सकरिया गांव की नल से जल योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज गांव के हर घर में नल से जल योजना का पानी पहुंच रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने का जो अभियान शुरू किया गया है। इससे अब तक देश में 6 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में 47 लाख 75 हजार घरों में 4274 गांव के शत-प्रतिशत घरों में नल जल योजना का पानी पहुंच गया है। सकरिया गावं के भी शत-प्रतिशत 477 घरों में नल से जल योजना का पानी पहुंच चुका है।
सांसद श्री सिंह ने बताया कि 88.81 लाख रुपये की लागत से बनी रेट्रोफिटीग योजना में 1 लाख लीटर की पानी की टंकी, 20 हजार लीटर का सम्पवेल बनाया गया है। इस योजना से 477 परिवारो के यहाँ घरेलू नल कनेक्शन किया गया है। योजना का संचालन-संधारण पेयजल समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमे महिलाओ की सहभगिता रहेगी। जिसमे प्रति माह 60 रुपये जल कर राशि देने के लिए ग्रामीणो ने सहमति व्यक्त की है। इस अवसर कार्यपालन यंत्री रावेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहावल मुन्नी लाल प्रजापति, जिला समन्वयक आत्म प्रकाश चतुर्वेदी, उपयंत्री आरके त्रिपाठी समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि-गण, सरपंच, सचिव, पटवारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए प्रेक्षक नियुक्त

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों तथा पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही जारी है। आयोग द्वारा सतना जिले के लिए श्री आर.ए. खण्डेलवाल (सेवानिवृत्त) आईएएस अधिकारी को मतदाता सूची के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री खण्डेलवाल 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक जिले का भ्रमण करके मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रेक्षक श्री खण्डेलवाल के सहयोग के लिये जिला समन्वयक आत्मप्रकाश चतुर्वेदी को लायजिनिंग ऑफीसर नियुक्त किया है। इसके साथ ही स्टेनोग्राफर अरुण सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर नितिन खरे और भृत्य की भी ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी श्री खण्डेलवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

ग्राम पहाड़ी में संपन्न हुआ आयुष ग्राम का शुभारंभ कार्यक्रम

जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को विकासखंड उचेहरा के ग्राम पहाड़ी में आयुष ग्राम का शुभारंभ कार्यक्रम भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। आयुष ग्राम के शुभारंभ कार्यक्रम में आयुष की तीनों विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा द्वारा पहाड़ी गांव के नागरिकों एवं आस-पास के ग्रामीण जनो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निः शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने शिविर में ग्रामीण जनों को आयुष ग्राम के उद्देश्य एवं रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही आयुष क्योर एप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आयुष की निःशुल्क चिकत्सा सेवा कैसे प्राप्त की जा सकती है, की भी जानकारी दी गई। उन्होने ऋतु अनुसार आहार विहार, दिनचर्या एवं ऋतु चर्या के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में 228 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष योगिता सिंह, सरपंच जागेश्वर प्रसाद यादव, डॉ मनोज कोरी, डॉ प्रभा सिंह, डॉ महेंद्र बागरी, डॉ रत्नेश शुक्ला, रमेश पाठक एवं योग प्रशिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर संपन्न

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन सतना में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर संपन्न हुआ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने शिविर में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, यौन शोषण से संरक्षण, बाल मजदूरी, नशा उन्मूलन और व्यसन पैदा करने वाली सामग्रियों के निषेध के बारे में जानकारी पंचम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी द्वारा दी गई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को पाक्सो एक्ट, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर तृतीय जिला एवं सत्र न्यायधीश शिल्पा तिवारी, प्राचार्य टीपी शुक्ला, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *