कोलहा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई बस
रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सीधी जिले के सरई से चलकर रीवा आ रही बस कोलहा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही सामान्य रूप से आधा दर्जन यात्री घायल बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत कोलहई के पास अनियंत्रित बस पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल है। सूचना के बाद पहुंची लालगांव चौकी पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला है। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सिरमौर और बैकुंठपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को अस्पताल की मर्चुरी में रखवाते हुए स्वजन को अवगत करा दिया है। लालगांव पुलिस ने पलटी हुई बस को जेसीबी व के्रन की मदद से सड़क से हटा यातायात बहाल करा दिया है। साथ ही बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए घटना कारित करने वाली बस को जब्त कर चौकी में खड़ा करा दिया है।
गहरवार ट्रेवल्स की है बस
लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच गहरवार ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 0258 सरई से चलकर रीवा जा रही थी। जैसे ही बस कोलहई के पास पहुंची तो चालक नियंत्रण खो दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
चलाया गया रेस्क्यू आपरेशन
शोर-शराबा सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली। बस दुर्घटना की खबर मिलते ही 108 एंबुलेंस लेकर लालगांव चौकी और गढ़ थाने का अमला मौके पर पहुंचा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। साथ ही बस में फंसे यात्रियों को क्रमशः बाहर निकाला गया है।
सीधी के यात्री की मौत
लालगांव पुलिस की मानें तो बस हादसे में धमेन्द्र कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह 19 वर्ष निवासी सीधी जिला की मौके पर मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक सरई गांव स्थित रिश्तेदारी में आया था। जिसने हादसे में अपनी जान गवां दी है। वहीं सभी सातो घायल को सभी लालगाव के बताये गए है। सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और बैकुंठपुर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।