Friday , January 17 2025
Breaking News

Satna: आयुष महाविद्यालयों में तृतीय चरण की काउंसलिंग 4 अप्रैल से

काउंसलिंग से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/प्रदेश के आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी महाविद्यालयों में प्रवेश की कार्यवाही एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से कराई जा रही है। आयुष विभाग ने काउंसलिंग के तृतीय चरण की समय-सारणी जारी कर दी है। काउंसलिंग 4 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल को समाप्त होगी।
ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 4 से 6 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक होगी। ऑनलाइन अभिलेख सत्यापन का कार्य 5 से 6 अप्रैल रात्रि 11 बजे तक होगा। इसके बाद मेरिट सूची का प्रकाशन 7 अप्रैल को होगा। इसी दिन रिक्त सीटों की स्थिति की जानकारी को पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी। अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फिलिंग) 8 से 10 अप्रैल तक किया जायेगा। महाविद्यालय में सीट आवंटन की प्रक्रिया 15 अप्रैल को की जायेगी। इसके बाद संबंधित महाविद्यालय में 16 से 18 अप्रैल तक प्रवेश दिया जायेगा।

पंजीयन के लिये पात्रता

आयुष विभाग ने जानकारी दी है कि नीट परीक्षा उत्तीर्ण सामान्य या ईडब्ल्यूएस संवर्ग के 45 प्रतिशत, अनुसूचित-जाति या अनुसूचित-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के 35 प्रतिशत, सामान्य या ई.डब्ल्यू.एस. (दिव्यांग) के 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित-जाति या अनुसूचित-जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (दिव्यांग) संवर्ग के 35 प्रतिशत अर्जित करने वाले अभ्यर्थी पंजीयन के लिये पात्र रहेंगे। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया है, उन अभ्यर्थियों को पुनः पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। नवीन च्वाइस फिलिंग नहीं करने पर सीट आवंटन नहीं किया जायेगा। इसके लिये अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा। आयुष विभाग ने बताया है कि च्वाइस फिलिंग में एडिट ऑप्शन नहीं दिया गया है। इस कारण विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को सोच-समझकर अपनी च्वाइस लॉक किये जाने की समझाइश दी गई है। अभ्यर्थियों से तृतीय चरण की काउंसलिंग के नियम और निर्देशों के लिये विभागीय वेबसाइट www.ayush.mp.gov.in और एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर निरंतर अवलोकन करने के लिये भी कहा गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आशा प्रमाणीकरण परीक्षा संपन्न

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल की आशा सुपरवाइजर एवं पूर्व में आशा प्रमाणीकरण की परीक्षा में शामिल आशा कार्यकर्ता, जो परीक्षा में असफल रहीं, उन्हें पुनः एक अवसर प्रदान करते हुए आशा प्रमाणीकरण परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया। रविवार को आयोजित आशा प्रमाणीकरण परीक्षा एनआईओएस के क्षेत्रीय केंद्र भोपाल से संचालित कराई गई एवं परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 ट्रांसपोर्ट नगर को बनाया गया था। इस दौरान आशा प्रमाणीकरण हेतु कुल नामंकित आशा सुपरवाइजर की संख्या 113 एवं असफल आशा कार्यकर्ता की संख्या 25 रही। जिसमे दोनो लोगो को मिलाकर आज प्रमाणीकरण परीक्षा में शामिल होने वाली आशा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाइजर कुल 110 उपस्थित रहीं। शेष व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित रहीं। उनकी परीक्षा आगामी राज्य स्तरीय दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर आयोजित कराई जायेगी। इनके बेहतर और सफलता पूर्वक परीक्षा पास करने हेतु डॉ ज्ञानेश मिश्रा जिला कम्यूनिटी मोबीलाइजर सतना के द्वारा मोटीवेट किया जा रहा है एवं केंद्रीय विद्यालय में उपस्थित होकर सहयोग दिया गया।

शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव 5 अप्रैल को

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 5 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड भिवंडी राजस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2020 तक के आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में प्रशिक्षणरत (एनसीवीटी या एससीवीटी) तथा 10वीं और 12वीं (पीसीएम संवर्ग) उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 15 हजार रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *