Friday , January 17 2025
Breaking News

केंद्रीय शिक्षा मंत्री को तोखन साहू ने लिखा पत्र, जीपीएम जिले में नवोदय विद्यालय स्थापना की रखी मांग

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

 केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में नवोदय विद्यालय की स्थापना की मांग रखी है.

केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने शिक्षा मंत्री को पत्र में अवगत कराया कि जिले में गरीब आदिवासी और कमजोर तबकों को उन्नत शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिले के अधिकांश प्रतिभा शाली बच्चे नवोदय विद्यालय में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि सबसे नजदीकी नवोदय मल्हार में संचालित है. वहीं नवोदय में बहुत कम बच्चों का ही चयन हो पाता है जिसके चलते काफी बच्चे इस विद्यालय के लाभ से वंचित हो जाते हैं.

उन्होंने अपने पत्र में जिलाध्यक्ष जे. पी. पैकरा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ विकास खण्ड गौरेला का पत्र भी संलग्न किया है.

About rishi pandit

Check Also

CGPSC घोटाला में टामन सोनवानी के भतीजे और गोयल के बेटे-बहू पर गंभीर आरोप, CBI ने विशेष कोर्ट में पेश किया दो हजार पन्नों का चालान

रायपुर CGPSC घोटाला मामले में CBI ने आज चालान पेश किया. CBI की विशेष कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *