Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: सात दिवसीय रामलीला का शुभारंभ सोमवार शाम 6.30 बजे राघव प्रयाग घाट में

 

सतना/चित्रकूट,भास्कर हिंदी न्यूज़/ श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 13 जिलों में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासनों के सहयोग से प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन सतना के सहयोग से 4 से 10 अप्रैल 2022, प्रतिदिन राघव प्रयाग घाट, नयागांव, चित्रकूट में भी प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 4 अप्रैल, 2022 सायं 6.30 बजे बोगा। रामलीला शुभारम्भ के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद सतना गणेश सिंह, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग जीतेन्द्र लटोरिया, विधायक चित्रकूट नीलांशु चतुर्वेदी एवं चित्रकूट के समस्त संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे।

इसी दिन श्रीश्री शिव कीर्ति कला केन्द्र, नई दिल्ली द्वारा लीला प्रस्तुति में गणेश वंदना, शिव पार्वती संवाद, नारद मोह, विश्वमोहिनी स्वयंवर, रावण वेदवती संवाद, श्रीराम जन्म, ताड़का-सूबाहु वध एवं अन्य प्रसंगों को भी मंचित किया जायेगा। 7 दिवसीय इस पर्व में 5 अप्रैल को अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, गौरी पूजन, धनुष यज्ञ, रावण-वाणासुर संवाद, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, श्री राम विवाह, 6 अप्रैल को श्रीराम राज्यअभिषेक की घोषणा, मंथरा-कैकई-दशरथ संवाद, निषादराज-केवट प्रसंग, कैकई-भरत संवाद, लक्ष्मण क्रोध, श्रीराम-भरत मिलाप और 7 अप्रैल को सुतीक्ष्ण प्रसंग, अगस्त मुनि भेंट, पंचवटी प्रसंग, खर-दूषण वध, सीता हरण, जटायु मोक्ष प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। पर्व में 8 अप्रैल को श्रीराम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध, सीता खोज, सम्पाती से भेंट, अक्षयकुमार वध, मेघनाद- हनुमान सम्वाद, रावण- हनुमान संवाद, लंका दहन, 9 अप्रैल 2022 को हनुमान वापसी, विभीषण को देश निकाला, सेतुबंधन रावण-अंगद संवाद, युद्ध की घोषणा, लक्ष्मण मेघनाद युद्ध, कालनेमि प्रसंग, कुंभकरण वध एवं 10 अप्रैल 2022 को मेघनाद वध, अहिरावण वध, रावण के द्वारा शंकर की तपस्या, श्रीराम-रावण युद्ध, रावण वध, रावण के द्वारा लक्ष्मण को शिक्षा, श्रीराम राज्याभिषेक एवं प्रसिद्ध पार्श्व गायक शरद शर्मा एवं साथी, विदिशा द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

7 अप्रैल को मनाया जायेगा अन्न उत्सव

स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ 15 अगस्त 2021 से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माह अप्रैल 2022 में अन्न उत्सव (अन्न योजना और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) का आयोजन करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 7 अप्रैल 2022 में सभी जिलों में अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में नोडल अधिकारी नियुक्त करने, आजादी का अमृत महोत्सव का पोस्टर एवं बैनर लगवाने, चालू हालत की पीओएस मशीन उपलब्ध कराने, अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को आमंत्रित कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का आवंटन अनुसार खाद्यान्न का आवंटन सुनिश्चित कराने, अन्न उत्सव के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों को आमंत्रित करने, अन्न उत्सव की जानकारी ग्रामों में डोंडी पिटवाकर आमजन को सूचित करने, ग्राम योजना अंतर्गत आदिवासी विकासखंडो में संचालित वाहनों के माध्यम से उत्सव का प्रचार-प्रसार करने एवं आयोजन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया एवं वेबसाइट में अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के छठवें चरण में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत प्रदेश के 5 करोड़ हितग्राहियों को माह अप्रैल, 2022 से सितम्बर, 2022 तक 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह के मान से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। यह मात्रा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत नियमित वितरण किये जा रहे (अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह) खाद्यान्न के अतिरिक्त होगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *