“खुशियों की दास्तां”
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना व्यवसाय स्थापित कर स्व-रोजगार प्राप्त करने की दिशा में युवाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। सतना नगर के बैंक कॉलोनी निवासी संदीप गौतम भी ऐसे ही युवा उद्यमियों में शामिल हो चुके हैं, जो अपना सपना पूरा करने के साथ-साथ अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार से जोड़ना चाहते हैं। संदीप गौतम ने बताया कि एमबीए की पढ़ाई पूरी करने बाद नौकरी में जोर आजमाईश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होने नौकरी का मोह छोड़कर स्व-रोजगार की दिशा में कदम बढ़ाना चाहा। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से यहां भी उनके सपने पूरे नहीं दिख रहे थे। तभी उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी लगी। संदीप ने लोन के लिये आवेदन किया।
बड़ी सहजता से बैंक द्वारा उन्हें 50 लाख रुपये की ऋण राशि जैविक खाद के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिये प्राप्त हो चुकी है। टाउन हाल में आयोजित स्व-रोजगार दिवस के कार्यक्रम में 50 लाख रुपये की ऋण राशि का चेक पाकर संदीप के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। अपना सपना पूरा होने पर संदीप ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया है। संदीप का कहना है कि अगर सरकार की योजना का लाभ नहीं मिलता तो हमारा सपना अधूरा ही रह जाता है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना एवं आजीविका मिशन से लाभ पाकर खुश हैं समूह की महिलायें
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना तथा म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिये मील का पत्थर का साबित हो रही है। बुधवार को टाउन हाल में आयोजित स्व-रोजगार दिवस के कार्यक्रम में 385 महिला हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना तथा आजीविका बैंक लिमिटेड में 1 करोड़ 71 लाख रुपये का सीसीएल कराया गया। प्रदेश सरकार की योजना से व्यवसाय की स्थापना तथा उसके संवर्धन के लिये आर्थिक सहयोग पाकर समूह की महिलायें खुशी से झूम उठीं।
हितग्राही महिलाओं ने बताया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत हमारी दशा और दिशा के साथ-साथ हमारी सोच में भी बदलाव आया है। योजना से जुड़कर हम आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। अब हमें पैसों के लिये किसी के सामने हांथ फैलाने की जरुरत नही है। हितग्राही महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।