सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा वर्ष 2020-21 में अस्पृश्यता-निवारण की दिशा में कार्यरत आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार योजना अंतर्गत प्रस्ताव दस दिवस के अन्दर जिला संयोजक आ0जा0क0सतना को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चत करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहावल, नागौद, उचेहरा, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, रामनगर तथा मझगवां को दिए गए थे। किन्तु बिन्दुवार जानकारी के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण-पत्र, फोटोग्राफ, किए गए पांच वर्षों का कार्य विवरण एवं उसकी कहानी संलग्न नही की गई। प्रस्ताव निर्धारित बिन्दुआें के अनुरूप व्यक्तिगत रूचि लेकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को पुरूस्कृत किये जाने की समुचित कार्यवाही की जा सके।
आदर्श ग्राम पंचायत पुरूस्कार योजना अंतर्गत पंचायत क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति मोहल्लो या वार्डो का रख-रखाव तथा उनमें सफाई नालियों, प्रकाश, सड़क, पीने के पानी की व्यवस्था के संबंध में किये गये कार्यों का विवरण, अनुसूचित जाति के लोगो के सबसे कम अपराधिक और सिविल वादो वाली पंचायतों को पुरस्कार के चयन मे प्राथमिकता दी जायेगी। जिसमे एक कैलेण्डर वर्ष मे अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के विरूद्ध एक भी एट्रोसिटी की घटना घटित न हुई हो या घटना की संख्या न्यूनतम हो। वर्ष भर में छुआ-छूत मिटाने के लिये आयोजित किये गये कार्यक्रम की संख्या इन कार्यक्रमों में वह सब कार्यक्रम शामिल माने जायेगें, जो इस सूची के किसी अन्य संख्या का अंग न हो। पंचायत क्षेत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगो को साक्षरता बढ़ाने के लिये किये गये प्रयास एवं प्रौढ साक्षरता वृद्धि करने की दिशा मे किये गये प्रयास, पंचायत क्षेत्र में अनु०जाति, जनजाति को किया गया भूमि आवंटन, पंचायत क्षेत्र में कृषि मजदूरों को दी जा रही मजदूरी नियमानुसार, ऋण ग्रस्तता निवारण के क्षेत्र में किया गया प्रयास, सार्वजनिक तथा धार्मिक उपासना के स्थानो पर अनुसूचित जातियों को समता से प्रवेश, अंतजार्तीय विवाहों एवं बांछड़ाध्बेड़िया सजातीय विवाहों को प्रोत्साहन देने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य, अनुसूचित जातियों को आवंटित भूमि पर यदि गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को कब्जा है तो पंचायत द्वारा ऐसे कब्जे को हटवाकर अनुसूचित जातियों को आवंटित भूमि उन्हें सौंपना। ऐसे ग्राम पंचायत जिसके तालाब के एक ही घाट पर अनुसूचित जाति तथा गैर अनुसूचित जाति व्यक्ति निस्तार करते हों। ऐसे ग्राम पंचायत जहां न्यूनतम 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति आबादी शिक्षित हो, जिसमे 30 प्रतिशत महिला हो। अनुसूचित जाति के गांव में आयोजित भोज में गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति सम्मिलित होते हों।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …