अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला मुख्यालय स्थित सोन नदी में शुक्रवार दोपहर नहाने गए एक किशोर की गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। होमगार्ड विभाग के गोताखोरों के कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक का नाम अंशुल पिता दीपक कुजुर निवासी एकलव्य स्कूल अनूपपुर मार्ग है। मृतक की मां ग्राम पसला में सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं और पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को अंसुल कुजूर 15 वर्ष अपने 4 दोस्तों के साथ होली खेलने घर से निकला फिर सीतापुर रेत खदान के पास स्थित सोन नदी में नहाने चले गए। मृतक अंशुल दोस्तों से कहा वह नदी में डुबकी लगा कर आता है,और रेत खनन के लिए खोदे गये गहरे गड्ढे में जैसे ही वह छलांग लगाया दुबारा बाहर नहीं निकल कर आया डूबने से अंसुल कूद गया। जब कुछ देर तक अंशुल पानी से बाहर नहीं निकला तब वहां मौजूद एक दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया किन्तु बचा नहीं सका। इसके बाद वहां शोर मच गया और आसपास गांव के लोग घटनास्थल पहुंच गए ।कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिस पर गोताखोरों ने डूबे अंशुल को ढूंढने की कोशिश में लग गई।बताया गया करीब 3 बजे एस डी ई आर एफ और होमगार्ड अनूपपुर की टीम ने रेस्क्यू अभियान में हिस्सा लिया था और शव को बाहर निकालकर स्वजनों को सौंपा। इस टीम में राम नरेश भवेदी प्लाटून कमांडर, रामानुज आरक्षक वाहन चालक सैनिक रामभरोसे सिंह, धनसिह, अनुज कुमार, बालेन्द्र कुमार,भूपेन्द्र सिंह रामेश्वर सिंह, लोकपाल सिंह एवं शिवप्रताप सिंह शामिल रहे। शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराए जाने के बाद परिजनों को बच्चे का शव सौंपा गया।