Friday , November 29 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 86 आवेदकों की समस्याओं की हुई सुनवाई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 86 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

वन अधिकार के निरस्त दावों का पुनः परीक्षण करें

संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया है वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत पूर्व के निरस्त दावो का पुनः परीक्षण करें। जारी निर्देश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा निरस्त दावों के पुनः परीक्षण के पश्चात निरस्त किये गये दावों का एक बार पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि दावों के निराकरण की कार्यवाही एमपी वनमित्र पोर्टल पर की जा रही है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आदिम जाति क्षेत्रीय विकास द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिये है कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत निरस्त दावों के पुनः परीक्षण में निरस्त पाये गये दावों का एक बार फिर परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 16 मार्च को

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर ‘‘माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’’ का आयोजन स्वीप गतिविधि के अंतर्गत प्रत्येक वोट के महत्व के लिये किया जा रहा है। प्रतियोगिता में क्विज कॉन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाईन, सांग एवं स्लोगन प्रतियोगितायें शामिल है। इसमें कोई भी व्यक्ति शामिल होकर आकर्षक नगद पुरुस्कार भी जीत सकता है। इसकी अधिक जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर विजिट कर प्राप्त की जा सकती है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हो सकें। इसके लिये तहसील स्तर पर अधिकारी, निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों, विशेषकर बूथ लेवल अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्यतः किया गया है। इसके संबंध में 16 मार्च 2022 को अपरान्ह 3 बजे वेबएक्स लिंक्स द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कॉन्फ्रेंस में शामिल होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सीडीपीओ महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, विकास खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिला पंचायत के सभाकक्ष में जन अभियान परिषद द्वारा महिला विकास के अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के मध्य मतदाता जागरुकता की गतिविधि आयोजित की गई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *