Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: दिव्यांग छात्र-छात्राओं को टीएलएम किट का वितरण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय बहुविकलांग जन सशक्तिकरण संस्थान चेन्नई द्वारा मंगलवार को मानसिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं को टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम किट) का वितरण किया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र एवं सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सतना के सौजन्य से यह किट स्नेह सदन विशेष विद्यालय पतेरी के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई है।

इस किट में छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली शिक्षण सामग्री दी गई है। इस मौके पर प्राचार्या सिस्टर जेस्सी, केके शुक्ला, डॉ अमर सिंह चंदेल, पुन्यवती गुप्ता, राम प्रताप चौधरी, सुमित कुमार खरे, राम सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

देश में जुलाई से पूर्णरूपेण प्रतिबंधित होगा सिंगल यूज़ प्लास्टिक

राज्य स्तरीय बैठकों के आधार पर बनेगा राष्ट्रीय रोडमेप, मुहिम हुई तेज़

संपूर्ण देश में वर्ष 2022 में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केन्द्र द्वारा राज्यों से इस संबंध में सतत संपर्क बनाये रखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर बैठक की जायेंगी। इन बैठकों में राज्यों द्वारा साझा किये गये अनुभव और योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर केन्द्र शासन द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन के लिये रोडमेप तैयार किया जाएगा।
देश में वर्ष 2022 तक ऐसे सभी सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुओं को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है, जिनकी उपयोगिता कम है लेकिन पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुँचा रहे हैं। इन वस्तुओं में प्लास्टिक स्टिक वाले इयर बडस्, गुब्बारों की प्लास्टिक डंडियाँ, प्लास्टिक के झंडे, केन्डी स्टिक्स, आइसक्रीम की डंडियाँ, पोलीस्टाइरीन (थर्माकोल) की सजावटी सामग्री, प्लास्टिक से बनी प्लेट, कप, गिलास, काँटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, स्टरर्स, मिठाई के डब्बे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट को लपेटने, पैकिंग करने के उपयोग में आने वाली प्लास्टिक फिल्म और प्लास्टिक/पीवीसी के 100 माइक्रॉन से कम मोटाई के बैनर शामिल हैं। प्रतिबंध लागू होने के बाद प्रभावित होने वाले लघु उद्योगों को चिन्हित कर वैकल्पिक रोजगार से जोड़ने के लिये शासन द्वारा कार्य-योजना बनाई गई है।

उन्मूलन के लिये राष्ट्र से ब्लॉक लेवल तक एसटीए गठित

चिन्हित सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुओं की पूरी तरह समाप्ति के लिये राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स गठित किये गये हैं। मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय टास्क फोर्स में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पर्यावरण, खेल एवं युवा कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, औद्योगिक विकास एवं नीति प्रोत्साहन, तकनीकी कौशल, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आयुक्त/संचालक जनसम्पर्क, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य संयोजक स्वच्छ भारत मिशन को शामिल किया गया है।

टास्क फोर्स प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 को प्रदेश में लागू करने के लिये विभिन्न विभाग में समन्वय कर समयबद्ध कार्यवाही कर रहा है। शहरी क्षेत्र के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग और ग्रामीण क्षेत्र के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इसी तरह जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में और ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है।

केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा एक्शन प्लान बनाने के लिये राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ जल्द ही क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशालाएँ की जाएंगी। कार्यशालाओं में टास्क फोर्स और संबंधित अपने अनुभव साझा करने के साथ लक्ष्य में आ रही रुकावटों और समाधान पर मंथन करेंगे। इन कार्यशालाओं में आए हुए सुझाव राष्ट्रीय स्तर पर अवांछित प्लास्टिक उन्मूलन में अति-महत्वपूर्ण होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *