Friday , April 4 2025
Breaking News

Satna: धनतेरस आज, शुभ मुहूर्त पर होगी मंगलमय खरीददारी… 3 दिन में 1 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद

सोना- चांदी, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटोमोबाइल्स व बर्तन कारोबार में बढ़ी चमक , दीपावली के लिए बाजार सजकर तैयार


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मंगलवार को धनतेरस से दीपावली महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। धनतेरस व दीपवाली के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुका है। फुटपाथी दुकान से लेकर शोरूम संचालक तक को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। धनेतरस से दीपावली तक तीन दिन में बाजार में एक हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। एक अनुमान के मुताबिक सामान्य दिनों की तुलना में इस समय करीब 50 से 80 फीसदी अधिक ग्राहकी दुकानों पर है। मेवा, मिष्ठान से लेकर बड़े उत्पादों की खरीदी जोरों पर है। इलेक्ट्रानिक्स व ऑटो मोबाइल कंपनियों की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स का लाभ भी ग्राहकों को मिल रहा है।

ऑटो मोबाइल सेक्टर को150 करोड़ की उम्मीद
ऑटो मोबाइल सेक्टर धनतेरस और दीपावली के लिए कस्बाई इलाकों से लेकर शहर का बाजार पूरी तर से सज कर तैयार है। लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। कार, बाइक और ट्रैक्टर के शोरूम संचालकों ने अपना स्टॉक कर रखा है। इसके अलावा लोगों ने भी धनतेरस के मुहूर्त को देखते हुए अपनी-अपनी बुकिंग करा दी है। शोरूम संचालकों का मानना है कि 100 से 150 करोड़ का कारोबार होगा।

सराफा बाजार को 120 करोड़ का अनुमान
सराफा बाजार में सर्वाधिक चांदी के लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों के साथ लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की मांग रहेगी। इसके अलावा सोने में 10 ग्राम के सिक्कों के साथ महिलाओं के लिए आधुनिक डिजाइन की जंजीरें, पैंडल, मंगलसूत्र व चूडिय़ों के साथ ब्रॉसलेट की डिमांड देखते हुए भी स्टॉक किया है। धनतेरस से दीपावली के दिन तक सराफा बाजार को 100 से 120 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।

सोना-चांदी महंगा,अधिक बिक सकते हैं बर्तन

सिर्फ दीपावली के अवसर पर मिलने वाले भारी बर्तन मसलन भगोने, टंकियां भी जमकर खरीदी जाएंगी। इसको देखते हुए बर्तन व्यवसायियों ने स्टॉक कर रखा है। बर्तन बाजार में किचन स्टैंड, बर्तन रखने की डलियों के साथ फैंसी थालियों व आधुनिक बर्तनों की डिमांड काफी रहने का अनुमान है। बर्तन व्यापार को 15 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।

ऑफर पर ऑफरदे रहीं इलेक्ट्रानिक्स कंपनियां, मार्केट को 25 करोड़ की उम्मीद

धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी जमकर गुलजार रहेगा। सर्वाधिक मांग एलईडी व एलसीडी की है। दुकानदारों ने एलईडी व एलसीडी समेत फ्रिज, वॉशिग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आयटमों का स्टॉक कर रखा है। बाजार में 25 करोड़ से अधिक के व्यापार का अनुमान है। कारोबारियों ने बताया कि मोबाइल फोन के अलावा लैपटाप, एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी सहित अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण धनतेरस व दीपावली पर लोग खरीदने की सोच रहे हैं जिसका लाभ बाजार को मिलेगा।

दीवाली के लिए नये कपड़े लेने पहुंच रहे बाजार

शहर से लेकर जिले के कस्बाई इलाकों में कपड़ा बाजार गुलजार हो गया है। दुकानों से लेकर शोरूम तक में चहल-पहल बढ़ गई है। हर कोई त्यौहार में नये वस्त्र खरीद रहा है। व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष 50-60 करोड़ के व्यापार का अनुमान है। शहर के हनुमान चौक, शास्त्री चौक, जयस्तंभ तिराहा, चौक बाजार, पन्नीलाल चौक, स्टेशन रोड व रीवा रोड में स्थित कपड़ों के शो रूम में अच्छी खासी ग्राहकी इन दिनों देखने को मिल रही है।

आज खरीददारी के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्तूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन 30 अक्तूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी। धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त द्रिक पंचांग के अनुसार, 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से 30 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में त्रिपुष्कर योग को अत्यंत शुभ योगों में गिना जाता है। धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग 29 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 31 मिनट से सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *