Monday , April 7 2025
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी


विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की अध्यक्षता में विकासखण्ड सोहावल में कृषक समूह को वैज्ञानिकों द्वारा कृषक संगोष्ठी आयोजित कर कृषकों को मिट्टी परीक्षण के महत्व एवं नरवाई न जलाने के लाभ, हैप्पीसीडर/सुपरसीडर से सीधे बोनी की सलाह दी गई। इसके अलावा विभागीय योजनान्तर्गत रबी बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजनान्तर्गत आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में मिनीकिट मसूर बीज (8 किग्रा. प्रति किट) 312 कृषकों, टर्फा/क्लस्टर मसूर बीज 25 कृषकों एवं टर्फा/क्लस्टर चना बीज 74 कृषकों को वितरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष राजेश रावत, जनपद पंचायत सोहावल उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सभापति कृषि स्थाई समिति रामसिंह, जनपद सदस्य रावेन्द्र सिंहएवं अन्य जनपद सदस्य तथा कृषक, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहें।

सिविल हास्पीटल अमरपाटन के नव निर्मित भवन में वार्डो का संचालन प्रारंभ

कलेक्टर मैहर रानी बाटड की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन के नवनिर्मित भवन में सिविल अस्पताल के सभी वार्ड विधिवत रूप से चालू हो गए हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के साथ नव निर्मित अस्पताल भवन में विद्युत कनेक्शन कराकर वार्डों में शिफ्ट करने के निर्देश दिये थे। बिजली का कनेक्शन हो जाने से पिछले 2 वर्षों से नव निर्मित अस्पताल भवन में सोमवार से 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के सभी महिला, पुरूष वार्डों को सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान एसडीएम अमरपाटन आरती यादव ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर अधिकारी-कर्मचारी व अस्पताल के डॉक्टर उपस्थित रहे।

दावे-आपत्तियां के लिए 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश

मुख्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में दावें आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 के दौरान प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए तैयार कराई गई। जिसमें दो प्रकार की 60-60 सेकण्ड की जिंगल के द्वारा अपशिष्ट संग्रहण वाहनों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, ट्राफिक सिग्नल में अनाउन्समेंट सिस्टम पर तथा जिले में आयोजित मेलों में होने वाले सांस्कृति कार्यक्रमों में अथवा अन्य संसाधनों के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखडे ने आयुक्त नगर पालिक निगम तथा सतना और मैहर जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी/नगर परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा भेजे गये जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें तथा कार्यवाही का वीडियो कार्यालय के ईमेल आईडी deosatna01@gmail.com उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आज

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार फ़ोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का प्रकाशन 29 अक्टूबर को सतना एवं मैहर जिले की समस्त विधानसभाओं के 1950 मतदान केन्द्रों एवं विहित स्थानों पर किया जाना है। जिसके संबंध में आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 29 अक्टूबर को सायं 4.30 संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *