विशेष पेंशन शिविर 30 अक्टूबर तक
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि गत दिवस 27 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा 26 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रकरण स्थापना लिपिक उपस्थित होकर आईएफएमएस में ऑनलाईन/ऑफलाईन प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए उपस्थित हुए। जिनके आधार पर जिला पेंशन अधिकारी द्वारा 12 पेंशन प्रकरणों का निराकरण करते हुए पीपीओ जारी किये गये। शेष 14 पेंशन प्रकरणों में कुछ बिन्दुओं की कमी पाये जाने पर संबंधित लिपिकों को आवश्यक पूर्ति कर प्रकरण 30 अक्टूबर तक शिविर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि समस्त सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में ऑनलाईन/ऑफलाईन प्रस्तुत कर 30 अक्टूबर तक निराकरण कराये। पेंशन शिविर के पश्चात संबंधित विभाग के कार्यालय स्तर पर प्रकरण लंबित पाये जाने पर विभाग प्रमुख व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
9वें आयुर्वेद दिवस का आयोजन आज
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत जिले में संचालित समस्त आयुष संस्थाओं में नवम् आयुर्वेद दिवस धन्वंतरी जयंती का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जा रहा है। वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार की थीम पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी ने आयुर्वेद नवाचार के कार्यक्रमों के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक के वृद्धजन भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर को दोपहर 12ः30 से दोपहर 1ः35 बजे तक वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (PM-JAY) अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के यूडब्ल्यूआईएन (U-WIN) पोर्टल एवं आयुष मंत्रालय फार्मास्यूटिकल्स विभाग की परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को भी लॉन्च किया जाएगा। जिसका लाईव टेलीकास्ट ऑनलाइन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण एवं शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के भूमिपूजन (वर्चुअल) कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर को दोपहर 12ः30 से 01ः35 बजे तक टाउन हाल सतना में आयोजित किया जाएगा। बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की भी व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी द्वारा सतना एवं मैहर जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जन समुदाय से इस ऑनलाइन लाईव टेलीकास्ट कार्यक्रम में टाउन हाल सतना में और ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपने परिवार एवं पड़ोस के समस्त 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाये और आयुष्मान योजना का लाभ लें।