सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्वितीय मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्यकर्मियों के अथक परिश्रम से मध्यप्रदेश में कोरोना रोधी वैक्सीन के 11 करोड़ से अधिक डोज़ का अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिये प्रदेश में चलाये गये टीकाकरण महाअभियानों में जन-भागीदारी से ही यह उपलब्धि अर्जित की गई है। मख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि पर टीकाकरण अभियान में योगदान देने वाले सभी नागरिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरूओं और कोरोना वॉलेंटियर्स को धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 2 फरवरी की शाम तक 11 करोड़ 77 हजार 181 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 5 करोड़ 74 लाख 79 हजार 412 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 5 करोड़ 18 लाख 81 हजार 983 पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई हैं। प्रदेश में 7 लाख 15 हजार 786 नागरिकों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है।
स्मार्ट फोन से की जा रही पोषण अभियान की समयबद्ध निगरानी, मुख्यमंत्री आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को करेंगे स्मार्ट फोन का वितरण
शुक्रवार दोपहर 1ः15 बजे मंत्रालय में होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 फ़रवरी को दोपहर 1.15 बजे मंत्रालय से पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1,465 स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन प्रदेश के सभी 52 जिलों की 453 एकीकृत बाल विकास परियोजना में स्वीकृत 97 हजार 135 आँगनवाड़ी और मिनी आँगनवाड़ी केंद्रों से किया जा रहा है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी मोबाइल आधारित पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन से की जाती है। पूर्व में 16 जिलों की 27 हजार 817 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं 972 पर्यवेक्षक को टेबलेट वितरित किये जा चुके हैं। शेष 36 जिलों की 69 हजार 316 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2,429 पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन क्रय कर जिला स्तर से वितरित किए जा रहे हैं।
स्मार्ट फोन से पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग कर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आँगनवाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दैनिक जानकारी प्रविष्ट की जाती है। जानकारी का अनुश्रवण ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिदिन किया जाता है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट फोन पर पोषण ट्रेकर का उपयोग करने से जहाँ प्रतिदिन रजिस्टरों के संधारण का काम कम होगा, वही एप्लीकेशन से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन दैनिक कार्यों के संबंध में तैयार सूचना प्राप्त होगी जिसमें उन्हें गृह भेंट में टीकाकरण तथा अन्य सेवाओं के लिए किन हितग्राहियों को चुनना है तथा किन हितग्राहियों के घरों में जाकर परामर्श देना और सूचनाएँ शामिल हैं।
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल शुक्रवार को अमरपाटन आयेंगे
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 4 फरवरी को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल अमरपाटन से प्रातः 10 बजे ग्राम बिगौड़ी के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्राम बिगौड़ी में श्री पटेल प्रातः 10ः30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 1 बजे रामनगर के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 2 बजे रामनगर पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत अपरान्ह 3 बजे मॉडल स्कूल रामनगर में बाउण्ड्री वाल, रोड व्हीकल शेड एवं गार्ड रुम का भूमि पूजन करेंगे।
सुरक्षा जवान भर्ती के लिये पंजीयन शिविर 4 फरवरी को अमरपाटन में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 4 फरवरी को विकासखंड अमरपाटन के जनपद पंचायत सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड क्षेत्रीय सेंटर लखनऊ उ.प्र. के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 170 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 से 90 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले जिले के ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा।