Sunday , May 19 2024
Breaking News

Uttarakhand Election: प्रियंका ने जारी किया उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र, 4 लाख रोजगार का वादा

Uttarakhand Assembly Election 2022: digi desk/BHN/देहरादून/   उत्तराखंड में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज ‘‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’’ जारी कर दिया है। देहरादून में प्रियंका गांधी ने एक सभा में उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के इस घोषणा पत्र को जारी किया, जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार से जुड़े तमाम वादे किये गये हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा और वर्चुवल रैली को भी संबोधित किया। घोषणापत्र जारी करने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ”कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय की सुरक्षा की व्यवस्था और महंगाई से राहत दिलाने की प्रतिज्ञा लेती है.”

घोषणा पत्र की अहम बातें

  • पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का बड़ा एलान किया गया है।
  • सत्ता मिलने पर चार लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
  • प्रदेश के हर गांव, हर द्वार तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
  • राज्य में गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए से ज्यादा नहीं होंगे।
  • पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्यटन पुलिस की एक अलग फोर्स बनेगी।
  • 40% सरकारी नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

विपक्ष पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने देहरादून में चुनावी जनसभा और वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया और कहा कि इन्होंने डबल इंजन की सरकार का वादा किया लेकिन आज स्थिति ये बना ​दी है कि पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है। बजट को लेकर भी प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’आपने बजट देखा. इसमें मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए क्या था? कुछ भी नहीं। आज सुबह किसी ने मुझे बताया कि हीरे की कीमत कम हो गई है और दवाओं की कीमत बढ़ गई है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप अपनी आंखें कब खोलेंगे?’’ बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

कानपुर के हंसपुरम में पति ने सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम

कानपुर कानपुर के हंसपुरम में पति ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। छह साल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *