Thursday , May 9 2024
Breaking News

Discount Offer: वैक्सीन लगवा चुके हैं तो हवाई यात्रा में मिलेगा 10% डिस्काउंट, जानिए कैसे 

Discount Offer in Air Tickets: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना के इस दौर में यात्रा करना अपने आप में एक बड़ा रिस्क है। ऐसे में ज्यादातर लोग यात्रा टालने की कोशिश करते हैं और केवल जरुरी यात्राओं के लिए ही निकलते हैं। इसक वजह से सर्विस सेक्टर, खास तौर पर एयरलाइन्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे समय में हवाई यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो (Indigo) एक खास ऑफर लेकर आई है और कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हवाई यात्रियों को स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। इसके लिए इंडिगो ने ‘वैक्सी फेयर’ (Vaxi Fare) स्कीम लॉन्च किया है, जिसमें वैक्सीनेशन करवा चुके यात्रियों को हर रूट पर किराए में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसका फायदा इस एयरलाइन में यात्रा करने वाले सभी भारतीय यात्री उठा सकते हैं। इंडिगो ने 2 फरवरी को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

क्या है ऑफर?

इंडिगो एक बार फिर से Vaxi Fare योजना लेकर आई है, जिसमें कोरोना वैक्सीन लगा चुके यात्रियों को बेस एयर फेयर पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2021 में ये ऑफर पेश किया था, जिससे COVID-19 की दूसरी लहर के चलते हवाई यात्रा में आई कमी की भरपाई की जा सके। वैसे कंपनी का दावा है कि वो देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ावा देने के मकसद से ये स्कीम लेकर आई है, लेकिन इसके पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनकी एयरलाइन से हवाई यात्रा करने के लिए प्रेरित करना भी अहम वजह है।

क्या हैं शर्तें?

  • ये छूट बुकिंग की तारीख से 15 दिनों के बाद की ट्रैवल डेट पर लागू होगी।
  • ऑफर का लाभ तभी मिलेगा, जब यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर ही टिकट बुक करेगा।
  • रियायती किराया 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के यात्रियों के लिए ही लागू है।
  • इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारत सरकार द्वारा जारी किया गया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा।
  • हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के जरिए भी टीकाकरण की स्थिति दिखाई जा सकती है।
  • वैक्सीनेशन का प्रूफ नहीं होने पर फेयर और डिस्काउंटेड फेयर के बीच का अंतर, यात्रियों से वसूला जाएगा।
  • इंडिगो ने कहा कि ऐसा न करने पर बोर्डिंग से इनकार भी किया जा सकता है।
  • Vaxi Fare स्कीम का लाभ केवल उन यात्रियों को मिलेगा, जो कम से कम कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।
  • यह ऑफर इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है।

कैसे उठाएं स्कीम का लाभ

  • इंडिगो की वेबसाइट पर जाएं औरअपने अराइवल और डिपार्चर डेस्टिनेशन में सेलेक्ट करते समय, Vaxi Fare का विकल्प चुनें।
  • वैक्सीनेशन स्टेटस में पहली या दूसरी डोज सेलेक्ट करें, जो आप लगवा चुके हैं।
  • अपनी पसंदीदा फ्लाइट चुनें और आगे या वापसी की फ्लाइट का विकल्प चुनें।
  • बुकिंग के समय अपना ID डिटेल्स डालें। आपके पास एक आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही Vaxi Fare स्कीम के तहत आपकी बुकिंग कम्पलीट हो जाएगी।

 

About rishi pandit

Check Also

अप्रैल महीने में वेज थाली के दाम 8 प्रतिशत बढ़कर 27.4 रुपए पर पहुंच गया, नॉनवेज थाली इतनी सस्ती हुई

नई दिल्ली अप्रैल महीने में वेज थाली के दाम 8 प्रतिशत बढ़कर 27.4 रुपए पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *