Saturday , September 21 2024
Breaking News

Satna: संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का दूसरा दिन रीवा संभाग की महिला क्रिकेट लिए ऐतिहासिक रहा

संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता की खिलाड़ी संस्कृति गुप्ता और रीवा जिले की रुकमाणी गौतम ने इतिहास रचा

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशितऔर शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच शहडोल बनाम सतना जिले के बीच खेला गया जिस मैच में शहडोल ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शहडोल की संस्कृति गुप्ता ने 87 बॉल, 26 चैके 4 छक्के की बदौलत 148 रन बनाये जो विश्वविद्यालय स्टेडियम में किसी महिला खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है। शहडोल की टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाये।
प्रतियोगिता के दौरान आज के मैच के मुख्य अतिथि प्रो. सुनील तिवारी, संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. संजीव कुमार मिश्रा, डा. गायत्री प्रसाद शुक्ला, डा. उपेन्द्र पाण्डेय, शमशेर अली, डा. नृपेन्द्र सिंह कचुर्ली, डा. भरत विष्वकर्मा, सुश्री रुकमाणी द्विवेदी, एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र उपास्थित रहे।

आज के मैच के अपांयर कमलेश शुक्ला, जीतेन्द्र गुप्ता और स्कोरर पवन तिवारी रहे। सतना की टीम शहडोल के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवर में 173 रन 5 विकेट खोकर मैच हार गई। आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन रीवा, सीधी, सतना, शहडोल के सभी खिलाड़ियों शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र और मैच के अंपायर सभी ने मिलकर सूर्य नमस्कार किया।

आज ही प्रतियोगिता का दूसरा मैच रीवा जिला और सीधी जिला के बीच खेला गया। जिसमे रीवा ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये। जिसमे अन्यना ने 27 रन, शुभम ने 48 बाल में 70 रन और शांति 41 रन बना कर नाट आऊट रही। जवाब में सीधी की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। टीम के प्रारंभ के 3 ओवर में 6 विकेट बिना खाता खोले ही गिर गये। और सीधी की पूरी पारी 9.1 ओवर में 21 रन बना कर आॅल आऊट हो गई। इस प्रकार से रीवा जिले ने सीधी जिले को 166 रन से पराजित किया। आज का दिन शहडोल जिले की संस्कृति गुप्ता और रीवा जिले की रुक्मिणी गौतम के नाम रहा। रुक्मिणी गौतम ने 4 ओवर 2 मेडेन, 4 रन और 5 विकेट लिए। बुधवार को भी दो मैच खेले जायेंगे। जिनमें पहला मैच सीधी बनाम शहडोल और दूसरा मैच सतना बनाम रीवा के बीच खेला जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *