Wednesday , May 8 2024
Breaking News

Satna: बुधवार को  कृषक इन विक्रय केन्द्रों से यूरिया क्रय कर सकते हैं

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास केसी अहिरवार ने कृषकों को सूचित किया है कि वर्तमान में गेहूं की फसल में प्रथम एवं द्वितीय सिंचाई के चलते फसल में टॉप ड्रेसिंग के लिये यूरिया का उपयोग लगातार किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा प्रयास कर यूरिया की मांग को देखते हुये विगत एक सप्ताह में दो रैक यूरिया की आपूर्ति कराई गई है। उप सचांलक ने यूरिया के जरुरतमंद किसानों से आग्रह किया है कि किसान भाई यूरिया की उर्वरक की तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुये सहकारी एवं निजी क्षेत्र से भी यूरिया क्रय करना सुनिश्चित करें। ताकि जरुरतमंद किसानों को फसल की क्रांतिक अवस्था में यूरिया की सुगम आपूर्ति हो सके। उन्होने बताया कि कृषक 2 फरवरी को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा निर्धारित किये गये विक्रय केन्द्रों से यूरिया क्रय सकते हैं।

जिसमें विकासखंड सोहावल अंतर्गत मेसर्स श्री राम एग्रीकल्चर रैगांव, एमपी एग्रो सतना, विपणन संघ शेरगंज, नागौद अंतर्गत मेसर्स भईया जी कृषि केन्द्र नागौद, मे. आरएस ट्रेडर्स नागौद, उचेहरा अंतर्गत मे. रमेश गुप्ता कैथा, रामपुर बघेलान अंतर्गत मे. गुरुकृपा टिकुरी, मे. कान्हा कृषि केन्द्र टिकुरी, मे. सक्षम खाद गोरइया, मे. पटेल बीज टिकुरी, मे. सावित्री एग्रो गोरइया, मे. न्यू सरदार खाद टिकुरी, मे. सौरभ खाद भंडार रामपुर बघेलान शामिल है।

इसी प्रकार मैहर अंतर्गत मे. दीपक ट्रेडर्स मैहर, मे. मां शारदा कृषि केन्द्र अमदरा, रामनगर अंतर्गत मे. सूरज उर्वरक खाद भंडार रामनगर, मे. नितेश एंड कंपनी रामनगर, मे. विवके कुमार गुप्ता रामनगर तथा विकासखंड मझगवां अंतर्गत मे. सीताराम फर्टिलाइजर बिरसिंहपुर एवं मे. रमेश गुप्ता बिरसिंहपुर से कृषक यूरिया का विक्रय कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नागौद, उचेहरा, मैहर, अमरपाटन एवं रामनगर के विपणन संघ के विक्रय केन्द्रों पर भी उर्वरक खरीद सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर उचित मूल्य की दुकानों को किया गया निलंबित

सेल्समैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये गये निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुविभागीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *