Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला सतना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  म. प्र.प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश के 52 जिलों तहसील और ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम प्राइवेट विद्यालयों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया । इसी कड़ी में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सतना जिला के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सतना मुख्यालय सहित विभिन्न ब्लाकों व तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपा। सतना मुख्यालय में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे अकेला के नेतृत्व में उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, संजय गुप्ता, मनोज मिश्रा, योगेश ताम्रकार, अजय त्रिवेदी, अनिल श्रीवास्तव, मोहनलाल सेन, डॉ अशोक सिंह, रमेश निगम, रमेश सिंह, कमल कांत तिवारी, अवधेश सोनी, यश वी गर्ग, रवि कुमार कुशवाहा, नरेश सिंह, विनोद अग्रवाल, शैल गुप्ता,श्याम बिहारी गर्ग आदि पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर सतना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के प्रमुख मांगों में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यालयों को अतिशीघ्र कोरोना गाइडलाइन के अनुसार खोलने का कष्ट किया जाए क्योंकि हर क्षेत्र अभी भी खुला हुआ है स्कूल बंद होने से देश की भावी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। आर टी ई राशि वर्ष 2011-12 से वर्तमान 2021-22 तक का भुगतान अतिशीघ्र करवाया जाए। सरकार कक्षा पहली से आठवीं तक की मान्यता का नवीनीकरण 1 वर्ष के लिए और बढ़ा दिया जाए तथा पुरानी व्यवस्था एजुकेशन पोर्टल के अनुसार मान्यता आवेदन कराया जाए क्योंकि स्कूल बंद होने के कारण मोबाइल ऐप से मान्यता नवीनीकरण आवेदन कर पाना संभव नहीं है। इसी प्रकार हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय की मान्यता का नवीनीकरण संयुक्त संचालकों द्वारा किया गया है समस्त स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण करने हेतु आदेश जारी किया जाय, साथ ही मान्यता शुल्क जमा करने हेतु अप्रैल 2022 तक का समय दिया जाए l जिन हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय द्वारा मान्यता नवीनीकरण हेतु किन्ही कारणबश आवेदन नहीं किया जा सका है उन संस्थानों को मान्यता आवेदन करने हेतु एक और अवसर प्रदान किया जाए।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शासन प्रशासन से आशा करता है कि उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का अवश्य आदेश जारी करेंगे जिससे कि कोरोना काल में प्रभावित प्राइवेट स्कूलों को राहत मिल सके। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ न्याय नहीं कर रही है, हमेशा अपनी गलत नीतियां प्राइवेट स्कूलों पर थोपने का प्रयास करती रही है ऐसे में अधिकांश प्राइवेट स्कूल बंद हो जाएंगे जिससे शिक्षा जगत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा।  यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो सभी संचालक सड़क पर उतरकर आंदोलन प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अमरपाटन ब्लाक में ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल , सुजीत शुक्ला , भास्कर दत गौतम, रज्जन सिंह , नागेंद्र सिंह , सुरेंद्र सिंह , राजीवकान्त द्विवेदी , अजय मिश्रा , मुकेश मिश्रा एवम कैलाश सिंह ने ज्ञापन सौंपा । नागौद ब्लॉक में अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह राम हित त्रिपाठी, बबलू दादा, आर.के गौतम, अमृतलाल मिश्रा की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। वहीं मैहर में अरुण तनय मिश्रा, हरशरण सिंह सरना, जतीनदर सिंह होरा , अजय मिश्रा की टीम ने ज्ञापन सौंपा lरामपुर बघेलान में ब्लॉक अध्यक्ष सुनील द्विवेदी, अखंड प्रताप सिंह, योगेश अवधिया की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। उचेहरा तहसील में अध्यक्ष वीरेंद्र चतुर्वेदी ,बलराम ताम्रकार ,प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कोठी तहसील में अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, अमित सिंह, राजेश नामदेव, मनीष मिश्रा की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गयाl मझगवां ब्लॉक में अध्यक्ष मनोज पांडे, पंकज कपूर, जितेन मिश्रा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया बिरसिंहपुर तहसील में अध्यक्ष दीपक शुक्ला, पंकज गुप्ता , सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव की टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *