सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति निर्देशों के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले में उपार्जन हेतु 10 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों सहित कुल 109 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों द्वारा शासन द्वारा जारी नीति निर्देशों का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा।
निर्धारित किये गये 10 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों में तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सगौनी, सेवा सहकारी समिति हर्रई, तहसील अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी समिति ललितपुर, धोबहट, कुम्हारी, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति भरजुना, तहसील कोठी अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. कुंआ, तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गोलहटा (पीपराछा), सेवा सहकारी संस्था चूंद (तिहाई) तथा तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था शिवराजपुर में पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।
दो उपार्जन केन्द्र निरस्त
कलेक्टर द्वारा उपायुक्त सहकारिता के अनुशंसा के आधार पर खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में निर्धारित किए गए सहकारी विपणन संस्था मर्या. अमरपाटन (अहिरगांवं) तथा विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी समिति रामनगर को उपार्जन कार्य हेतु निरस्त किया गया है।