सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ परीक्षा नियंत्रक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) प्रवेश परीक्षा वर्ष-2020 का आयोजन 8 नवम्बर से 10 नवम्बर 2020 तक 4 परीक्षा केन्द्रों में आदित्य कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस-1 महादेवा रोड शेरगंज सतना, विन्ध्य इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एड साइंस करही रोड अमौधा सतना, एके०एस० यूनिवर्सिटी शेरगंज पन्ना रोड सतना एवं आदित्य कॉलेज आॅफ टेक्नालाजी एण्ड साइंस-2 महादेवा रोड सतना में 2 पाली में (सुबह 9 से 12 तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक) आनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय परीक्षा समय से एक घण्टे पूर्व नियत है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा परीक्षा के संचालन एवं व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को सहायक समन्वयक मो.नं.-9644002828, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही मो. 7000705782 को परीक्षा केन्द्र एके०एस० यूनिर्वसिटी शेरगंज सतना, अनुविभागीय अधिकारी पी०एस० त्रिपाठी मो. 7587979308 को परीक्षा केन्द्र आदित्य कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईंस-1 एवं 2 महादेवा रोड, तहसीलदार बी०के०मिश्रा मो. 9425472267 को विन्ध्य इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एड साईंस करही रोड अमौधा हेतु प्रशासनिक आब्जर्बर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राध्यापक शा०स्ना० महाविद्यालय सतना डॉ. अजय सिंह एवं डॉ. अभिनाथ सिंह को विन्ध्य इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एड साईंस करही रोड अमौधा, प्राध्यापक डॉ. प्रमोद चमाड़िया एवं कुलदीप सिंह को आदित्य कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईंस-1, प्राध्यापक डॉ. राजेश गर्ग एवं डॉ. नवीन कुमार को एके०एस० यूनिर्वसिटी शेरगंज तथा प्राध्यापक डॉ. हरिओम अग्रवाल एवं डा.ॅ हीरालाल प्रजापति को आदित्य कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईंस-2 हेतु आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पीईबी भोपाल के निदेर्शों का कड़ाई से पालन कराते हुए परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …