सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ अमरपाटन थानान्तर्गत चोरहटा गांव के पास एक खेत में सुबह किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसान रात में खेत के निकला था और सुबह उसका शव खेत में पाया गया। किसान का शव मिलने की खबर लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और किसान की हत्या की आशंका जताते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। तकरीबन एक घंटे तक ग्रामीणों ने मार्ग पर याताताय पूरी तरह से ठप कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने जाम खुलवाया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमरपाटन थानान्तर्गत चोरहटा के ब्योरी पटकान निवासी अरुणेंद्र पाठक तनय त्रिवेणी शंकर उम्र 20 वर्ष बुधवार की देर शाम खेत में पानी लगाने के लिए निकला था। रात में जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार की सुबह युवक का शव खेत के पास ही पड़ा मिला। युवक के सिर के पीछे चोट के निशान थे। चोट के निशान देखते ही ग्रामीणों ने हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना अमरपाटन पुलिस को दी। जिसके बाद 100 डायल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उग्र लोगों को समााने की कोशिश की पर वे नहीं मानें। इस बीच ने बारीकी से मौका मुआयना किया तो इस बात की पुष्टि हुई कि युवक की मौत कटिया फंसाते समय करंट लगने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बीच एक घंटे तक मार्ग पर चक्का जाम होने से दोनों तरफ हजारों वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसे खुलवाने और यातयात को बहाल करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बढ़ गई सड़क जाम करने की घटनाएं
जिले में बीते कुछ दिनों से सड़क जाम करने की घटनाएं बढ़ी हैं। सिंहपुर हत्याकांड के बाद से यह चौथी घटना है जब ग्रामीणों द्वारा न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी गई। इसके पहले पूर्व सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम किया था। फिर सभापुर थाने में पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जाम लगाया और आज किसान का शव मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।