Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: पंचायत चुनाव, प्रथम और द्वितीय चरण के नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार को 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में जारी कार्यक्रमसानुसार प्रथम और द्वितीय चरण के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदो के निर्वाचन के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 की अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर 2021 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर 2021 को अपराहृ 3 बजे तक है। मतदान (यदि आवश्यक हों) प्रथम चरण के लिये 6 जनवरी और द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में अदेय प्रमाण पत्र जारी करने कलेक्टर के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के पदों पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक अदेय प्रमाण पत्र जारी करने व्यवस्थागत निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी रिटर्निंग ऑफीसर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को जारी स्पष्ट निर्देशों में कहा है कि ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु आवेदन कर रहे अभ्यर्थी (जो पूर्व मे पंच/सरपंच/जनपद सदस्य/जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित न रहे हो) को ग्राम पंचायत एवं विद्युत विभाग से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त कर संलग्न करना होगा, ऐसे अभ्यर्थियों को जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
न्यायालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी जिला पंचायत सतना द्वारा म0प्र0 पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 40 एवं 92 अन्तर्गत प्रचलित प्रकरणों मे वसूली निर्धारित किये गये सरपंचों की सूची पूर्व मे आपको प्रेषित की गई है। पूर्व में ग्राम पंचायत के सरपंच रहे अभ्यर्थी को इस सूची का गंभीरता से परीक्षण कर ही अदेय प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित करें। ऐसे समस्त अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं विद्युत विभाग का अदेय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा, जिला पंचायत के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही होगी। किन्तु यदि ऐसे व्यक्ति पूर्व मे कभी भी जनपद सदस्य रहे हो तो जनपद पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र एवं यदि कभी भी जिला पंचायत सदस्य रहे हो तो जिला पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु नामांकन भर रहे अभ्यर्थी को (यदि वह पूर्व मे पंच/सरपंच/जनपद सदस्य/जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित नहीं रहा है तो) ग्राम पंचायत, एवं विद्युत विभाग से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त कर संलग्न करना होगा, इन्हे जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही होगी।
जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य रहे अभ्यर्थियो को आवेदन पत्र के साथ ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं विद्युत विभाग का अदेय प्रमाण पत्र एवं यदि कभी भी जिला पंचायत सदस्य रहे हो तो जिला पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

अदेय प्रमाण पत्र के आवेदन 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक ही लिए जाएंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार प्रथम और द्वितीय चरण की निर्वाचन वाली पंचायतों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 20 दिसंबर को देखते हुए अदेय प्रमाण पत्र जारी करने की विशेष व्यवस्था की गई है।
इसके अनुसार अदेय प्रमाण पत्र चाहने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन संबंधित कार्यालय में 20 दिसंबर 2021 की दोपहर 12 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे और अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र जारी कर दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे ताकि वह अपना नाम निर्देशन पत्र सुविधा पूर्वक दाखिल कर सकें। सीईओ जिला पंचायत डॉ.परीक्षित राव झाड़े ने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण के पंचायतों के निर्वाचन वाले क्षेत्रों में अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, विद्युत वितरण कंपनी तथा जिला पंचायत के संबंधित कार्यालयों में की गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए सफल संचालन हेतु संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक एफ-19 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक-07672-223211 है। यह कंट्रोल रुम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के संचालन के लिये तीन पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी आदिवासी विकास कमलेश्वर सिंह को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मत्स्य निरीक्षक संजय तिवारी (मो.नं. 9993714441), सहायक ग्रेड-3 कृष्ण बिहारी गर्ग (9993885530) एवं भृत्य संतोष पांडेय की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये उपयंत्री एएन पांडये (9425031147), सहायक ग्रेड-3 सुरेश प्रसाद साकेत (9179087500) एवं भृत्य बनवारी लाल तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक उपयंत्री प्रतीक निगम (9584105860), सहायक ग्रेड-3 अजय सोंधिया (9131127053) एवं भृत्य राजेश कुमार वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रेक्षक के सहयोग के लिए लायजनिंग अधिकारी नियुक्त

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा श्री केआर जैन राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) को सतना जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया गया। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9425054053 है। प्रेक्षक श्री जैन प्रथम और द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिये दिनांक 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक तथा तृतीय चरण के लिये निर्वाचन के लिये 5 जनवरी से 10 जनवरी 2022 तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रेक्षक श्री जैन के सहयोग के लिए जिला समन्यवक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आत्मप्रकाश चतुर्वेदी को लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। प्रेक्षक के लिए लायजनिंग अधिकारी के साथ स्टेनोग्राफर अरुण सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर नितिन खरे, प्रकाश केशरवानी (रिजर्व) और भृत्य संजय शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रेक्षक श्री जैन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *