Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान शहर की विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रविवार की सुबह नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर शहर की स्वच्छता, पेयजल, अपशिष्ट प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम सतना के अंतर्गत टाउन हाल परिसर, माधवगढ टमस नदी एनीकेट, जल संयंत्र, हवाई पट्टी के पास कचरा प्रबंधन डंपिंग स्थल और शहर की गलियों एवं बाजार क्षेत्र मे नगर निगम के स्वच्छता कार्या का जायजा लिया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शहर भ्रमण के दौरान सेमरिया चौक स्थित टाउन हॉल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मैदान की साफ-सफाई एवं समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। शहर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सड़कों एवं नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया तथा व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता अधिकारी को कहा कि सफाई अमले के रोजाना के कामकाज की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने नजीराबाद क्षेत्र पहुंचकर मोहल्ले, सड़क एवं नालियों की साफ-सफाई कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कचरा डंपिंग स्टेशन जाकर निष्पादन के लिए एकत्र किए जा रहे कचरे को शीघ्र निष्पादन स्थल या प्लांट भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने सतना शहर को पेयजल सप्लाई की आपूर्ति वाले टमस नदी एनीकट के जल स्तर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने माधवगढ़ में एनीकट के समीप पंपिंग हाउस का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया।

टीएल मीटिंग आज प्रातः 10ः30 बजे से

कलेक्टर अनुराग वर्मा सोमवार 19 दिसम्बर को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में टीएल पत्रों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे आरंभ होगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों, पंचायत निर्वाचन तैयारियों सहित कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान, धारणाधिकार, आपकी सरकार-आपके साथ (शहरी), भू-अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा, धान उपार्जन, यूरिया और खाद की उपलब्धता, पीएम स्वनिधि, कोर्ट केसेस, लोकसेवा, जल जीवन मिशन, सीएम कॉन्फ्रेंसिंग, अंकुर अभियान, समाधान ऑनलाईन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की भी समीक्षा की जाएगी। सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला सलाहकार समिति की बैठक 20 दिसंबर को

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिबंध) पीसीएंडपीएनडीटी अधिनियम के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक 20 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समिति के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिये कहा है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *