सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ माननीय सर्वाच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में कार्यवाही के लिए सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा प्रथम और द्वितीय चरण का निर्वाचन संपन्न होने वाली जनपद पंचायत से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को निर्देश दिये है कि 17 दिसंबर 2021 तक अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिये प्राप्त किये गये नाम-निर्देशन पत्रों को सुरक्षित अभिरक्षा में रखना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जनपद और ग्राम पंचायत की सूचना फलक के साथ-साथ ऑनलाइन नामांकन (आलिन) हेतु बनाये गये आरओ सुविधा केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क में भी इस आशय की सूचना चस्पा कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने आदेश में बताया कि इन पदों के निर्वाचन के संबंध में आयोग द्वारा पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे। शेष प्रवर्गों एवं अनारक्षित पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्व में जारी समय अनुसूची (कार्यक्रम) अनुसार यथावत जारी रहेगी।
तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न कराये जायेंगे। जारी कार्यक्रमानुसार तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 30 दिसंबर 2021 को शुरु होगा एवं नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2022 है। तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी को होगी तथा मतदान 16 फरवरी 2022 को संपन्न होगा। जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकास खण्ड मुख्यालय और पंच तथा सरपंच पद के लिए विकासखण्ड मुख्यालय और क्लस्टर मुख्यालय पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को समूह-बद्ध कर क्लस्टर बनाये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने तृतीय चरण के निर्वाचन में शामिल जिले की दो जनपद पंचायतों मैहर और रामपुर बघेलान में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किये हैं। नियुक्त किये गये रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में जारी किये गये कार्यक्रम और दिशा-निर्देशों के अनुरुप सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे तथा नाम निर्देशन प्राप्ति के समय शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत मैहर में जनपद पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैहर धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा रिटर्निंग ऑफीसर होंगे तथा तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वेदमणि मिश्रा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीबी सिंह सहायक रिटर्निंग ऑफीसर होंगे। पंच और सरपंच पद के अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिये तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह जनपद पंचायत मैहर अंतर्गत आने वाली पंचायतों के लिये रिटर्निंग ऑफीसर होंगे। मैहर जनपद के पंच, सरपंच पदों के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने 12 क्लस्टर बनाये गये हैं। जिनमें पंचायत भवन सभागंज के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर परियोजना अधिकारी अखिलेश दीपांकर, घुनवारा के लिये उपयंत्री रमाकांत पाण्डेय, इटमा के लिये उपंयत्री नीलेश साहू, तहसील कार्यालय पुराना भवन-1 के लिये नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा, तहसील कार्यालय पुराना भवन-2 के लिये उपंयत्री धीरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत भवन तिलौरा के लिये उपयंत्री आकाश अग्रवाल, बरहिया के लिये सहकारिता विस्तार अधिकारी विजय मिश्रा, नादन शारदा प्रसाद के लिये सहायक प्रबंधक केपी पाण्डेय, भदनपुर के लिये कार्यपालन यंत्री एके अग्निहोत्री, अजमाइन के लिये सहायक यंत्री राहुल पटेल, बदेरा के लिये सहायक यंत्री सीएल साकेत एवं कार्यालय जनपद पंचायत मैहर के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एसजी तिवारी होंगे। रिजर्व दल में प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी पीके द्विवेदी, सहायक यंत्री जीके मिश्रा एवं एसके गुप्ता को शामिल किया गया है।