Saturday , May 17 2025
Breaking News

Rewa: भू-विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध व आउटस्टैंडिंग योगदान के लिए प्रो. रवींद्र को सतना में मिला लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ द इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल भुवनेश्वर ओडिशा व एके. एस. विश्वविद्यालय सतना के माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट ऑफ मिनरल्स व कोल रिसोर्सस पर ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना में 17-18 दिसम्बर को राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेमिनार में शोध जर्नल के 60 वर्ष पूर्ण होने पर डायमंड जुबली एवार्ड समारोह शनिवार को हुआ। उक्त संगोष्ठी में शास आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के ख्यातिलब्ध भू-वैज्ञानिक प्रो. रवीन्द्र नाथ तिवारी को उनके भू-विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध व आउटस्टैंडिंग योगदान के लिए आयोजकों द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रो. रवीन्द्र को यह सम्मान डायमंड जुबली समारोह के चेयनमैन प्रो. टी. एन. सिंह, डायरेक्टर आइआइटी पटना, प्रभात कुमार डायरेक्टर जनरल माइनिंग व सेफ्टी प्रो जयन्तु प्रधान सम्पादक द इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल व प्रो. एन.आई.टी. राउरकेला, प्रो. गुरदीप सिंह, आइआइटी धनबाद अनुराग वर्मा कलेक्टर सतना, बीपी सोनी चान्सलर ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना, इंजी अनन्त कुमार सोनी, चेयनमैन ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना डॉ. आर. एस त्रिपाठी वाइस चान्सलर ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना, प्रो. हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रोवाइस चान्सलर ए.के.एस विश्वविद्यालय सतना, डॉ. जी.के. प्रधान डीन माइनिंग ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना के द्वारा प्रदाय किया गया।

इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश के सभी अचलों के माइनिंग इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्राध्यापक, शोधार्थी आदि उपस्थित रहे। प्रो. रवीन्द्र को इसके पूर्व भी भू-विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षण व शोध के लिए मध्य प्रदेश शासन का सर्वोधा पुरस्कार लक्ष्मण सिंह गौड़ पुरस्कार तथा जिला प्रशासन रीवा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. तिवारी के लगभग 140 शोध पत्र 08 शोध पुस्तकें प्रकाशित हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *