Sunday , May 25 2025
Breaking News

सिवनी में दो युवकों की हत्या, परिजनों ने शराब दुकान और गाड़ियों में आग लगाई, चक्काजाम किया

सिवनी

सिवनी में दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़कर शराब दुकान में आग लगा दी और मंडला रोड पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एसडीओपी, टीआई, एसडीएम और तहसीलदार मौजूद हैं.

घटना केवलारी के परासपानी गांव में शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। परिजन ने बताया कि अमन बघेल (20) और रूपक बघेल (25) केवलारी आए थे। इसी दौरान गांव के ठाकुर परिवार ने दोनों को खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ले में बुलाया। यहां दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

घायल युवकों को पहले केवलारी अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को सिवनी में किया जाएगा।केवलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस पर आरोपियों को शहर से बाहर भेजने के आरोप मृतकों के मामा संजय बघेल का आरोप है कि कमल ठाकुर और उसके परिवार ने भांजे रूपेश और अमन पर चाकू से हमला किया था। अमन की मौके पर मौत हो गई थी। रूपेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टीआई को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। टीआई ने आरोपियों को केवलारी के बाहर भेज दिया है। हम सड़क पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे ग्रामीण सिवनी एसपी सुनील कुमार मेहता का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। मृतकों के परिजनों को समझा रहे हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा हत्या के आरोपियों को तत्काल पकड़ने और केवलारी थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जा रही है।

तीन बहनों का इकलौता भाई था रूपक मृतक रूपक बघेल माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह पेशे से किसान था। शादी नहीं हुई थी। उसकी तीन बहन हैं। वहीं मृतक अमन दो भाई और एक बहन हैं। उसकी भी शादी नहीं हुई थी। वह पेशे से किसान था।

About rishi pandit

Check Also

सवा तीन करोड़ के गांजे मामले में उदासीनता बरतने वाला टीआई को सस्पेंड कर दिया गया

शहडोल  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में करोड़ों के गांजा मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *