कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ माधवनगर थाना की झिंझरी चौकी अंतर्गत गुलवारा बायपास पर एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य जिला अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है।
झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे तीन बाइक सवार युवक तेज गति से जा रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। मृत युवकों की शिनाख्त हो संजू चौधरी(30) पिता शिवकुमार चौधरी, शिवम चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी(17) दोनों निवासी बिलहरी के रूप में की गई है। बाइक में सवार एक अन्य शिवकुमार पिता तेजीलाल(45) की हालत गंभीर बनी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों कटनी से अपने गांव बिलहरी जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस ट्रक को ढूंडने का प्रयास कर रही है।
निर्माण कार्य के कारण हुई घटना इन दिनों गुलवारा बायपास के कारण सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण यहां पर हादसे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक जहां पर यह घटना हुई है वहां पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसी कारण रात में वाहन चालकों को सही ढंग से सड़क नहीं दिख पा रही है और इस तरह के हादसे हो रहे हैं। यही कारण है कि यह बाइक सवार भी हादसे का शिकार हो गए।