Monday , June 24 2024
Breaking News

Helicopter Crash: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे, हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले जिंदा बचे थे, इसी साल मिला था शौर्य चक्र

Group captain varun singh also lost the battle of life now all 14 passengers aboard the helicopter are no more: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बीती 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जीवित बचे एक मात्र सलार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया। 95 फीसदी शरीर जलने के बाद बेंगलुरू के कमांड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस तरह अब हेलिकॉप्टर में सवार सभी 14 यात्रियों का निधन हो चुका है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे। माता-पिता भोपाल में रहते हैं। अभी यह साफ नहीं है कि अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश में होगा या यूपी में। एयरफोर्स ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

Helicopter Crash: 2020 में दी थी मौत को मात

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 2004 में वायु सेना में शामिल हुए थे। उन्होंने साल 2020 में भी मौत को मात दी थी। तब वे एसली तेजस उड़ा रहे थे। तब न केवल वे सुरक्षित बचे थे, बल्कि एलसी तेजस को भी सुरक्षित बताया था। यही कारण था कि इस बार भी उनके ठीक होने की उम्मीद की जा रही थी। 8 दिसंबर के हादसे के बाद से उनकी सेहत को लेकर अच्छी खबरें आ रही थीं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया।

Helicopter Crash: देखिए सभी मृतकों के नाम

जनरल बिपिन रावत,

मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी),

ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर,

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,

विंग कमांडर पी. एस. चौहान,

स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह,

जेडब्ल्यूओ दास,

जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए.,

हवलदार सतपाल,

नायक गुरसेवक सिंह,

नायक जितेंद्र कुमार,

लांस नायक विवेक कुमार,

लांस नायक साइ तेजा

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह

 

About rishi pandit

Check Also

National: ISRO का कमाल, रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल ‘पुष्पक’ ने फिर की सफल लैंडिंग, स्पेस में मिलेगा लो कॉस्ट एक्‍सेस

RLV LEX-03 दाे बार कर चुका है सफल लैंडिंगचिनूक हेलीकॉप्टर से ‘पुष्‍पक’ को छोड़ा गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *