सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संचालनालय कृशि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर सतना जिले के लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। सहायक कृषि यंत्री सतना वीपी त्रिपाठी ने बताया कि सतना और मैहर जिले के लक्ष्यानुसार इच्छुक किसानों से अनुदान पर कृशि यंत्र क्रय करने पोर्टल पर 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 27 जून 2024 को लॉटरी के माध्यम से हितग्राही का चयन किया जायेगा।
निर्धारित लक्ष्यानुसार रोटावेटर के लिये 9 का लक्ष्य है और इसके लिये 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) धरोहर राशि के रुप में देना होगा। सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/जीरो ट्रिलेज सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/रेज्ड वेड प्लांटर, रिजेफेरो प्लांटर और मल्टीक्रॉप प्लांटर के लिये 7 का लक्ष्य है। इसके लिये 2 हजार रुपये की डीडी धरोहर के रुप में देनी होगी। मांग अनुसार आवेदन की श्रेणी में आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हैं। इनमें कृशि यंत्र सुपर सीडर, न्यूमेटिक प्लांटर, स्वचालित टूल बार-राइड ऑन टाइप के लिये 5-5 हजार रुपये की डीडी धरोहर राशि के रुप में देनी होगी। कृशक स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृशि यंत्री सतना के नाम बनवाकर आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विशय की जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 8224029722 पर संपर्क किया जा सकता है।
जाति प्रमाण-पत्र बनवाने अब आवेदक की या परिवार की समग्र आईडी होना अनिवार्य
लोक सेवा गारंटी के माध्यम से जाति प्रमाण-पत्र बनबाने के लिए अब आवेदक की या परिवार की समग्र आई.डी.होना अनिवार्य किया गया है। जिले की तहसीलों में स्थापित लोक सेवा गारंटी केंद्र पर जाति के आवेदन क्रमशः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछडे़ वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ के मैन्युअल जाति के आवेदन मैन्युअल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मैन्युअल अन्य पिछडे वर्ग मैन्युअल विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ ब्लड रिलेशन जाति के आवेदन ब्लड रिलेशन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ब्लड रिलेशन अन्य पिछडे़ वर्ग तथा ब्लड रिलेशन विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ पोर्टल पर लाइव कर दिया गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के ई-केवायसी सत्यापन 15 जुलाई तक
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर सत्यापन एक सतत प्रक्रिया है। इसके तहत जिले में शेष हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी किया जा रहा है। ई-केवायसी में हितग्राहियों का पुनः सत्यापन जिले वार 15 जुलाई 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार की वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन सहित 6 प्रकार की पेंशन योजनाएँ संचालित की जाती हैं, जिनका ऑनलाइन क्रियान्वयन पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। भारत सरकार के निर्देशानुसार योजनाओं के हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी अप्रैल 2023 से निरंतर जारी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत लगभग 85 प्रतिशत हितग्राहियों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों के लिये सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। आधार ई-केवायसी के उपरांत पात्र हितग्राहियों को पेंशन राशि का एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा।
Tags #bhasakar #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarhindinewsup #bhaskarnewshindi #bhasskarhindinews #mpvindhya #mpvindhyanews #satna #satnampnews #satnanews #satnanewsmp
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …