सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने रविवार को मैहर रेलवे स्टेशन, यात्रियों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मैहर विकास सिंह, सीएसपी राजीव पाठक, एई राहुल पटेल, मैहर स्टेशन मास्टर, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।
मैहर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया एमपीपीएससी परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण
जिले में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 9 केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक संपन्न हुई। मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने रविवार को मैहर के सरस्वती स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने परीक्षा केन्द्र में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में गैरहाजिर रहे 1138 परीक्षार्थी
म. प्र. लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 में रविवार को प्रथम पाली में 1109 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 1138 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए सतना जिले में 9 और मैहर में 1 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिसमें प्रथम पाली में शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में 128, शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज रीवा रोड में 139, सरस्वती हाई स्कूल कृष्ण नगर में 128, विट्स कॉलेज सतना में 114, शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना में 129, संत कंवर सिंधू हायर सेकण्डरी स्कूल सिंधी कैंप में 136, बोनांजा कॉन्वेंट स्कूल बिड़ला रोड में 149, सेंट माइकल स्कूल सतना में 105 तथा शासकीय एमएलबी हायर सेकण्डरी स्कूल सतना में 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में 134, शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज रीवा रोड में 142, सरस्वती हाई स्कूल कृष्ण नगर में 130, विट्स कॉलेज सतना में 114, शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना में 132, संत कंवर सिंधू हायर सेकण्डरी स्कूल सिंधी कैंप में 140, बोनांजा कॉन्वेंट स्कूल बिड़ला रोड में 156, सेंट माइकल स्कूल सतना में 108 तथा शासकीय एमएलबी हायर सेकण्डरी स्कूल सतना में 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र के लिए कुल 4230 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें से प्रथम पाली में 3121 प्रतियोगियों ने परीक्षा दी और 1109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 3092 प्रतियोगियों ने परीक्षा दी और 1138 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे। मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय प्रेक्षक श्री केएम गौतम ने भी सतना जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।