Friday , June 28 2024
Breaking News

MP: दो ट्रेनों में मिले थे महिला के शव के टुकड़े, पुलिस ने तीन संदेहियों को पकड़ा, इनमें से एक साइको

  1. पुलिस को आशंका है कि उज्जैन में ही दोनों ट्रेनों में महिला के शव के टुकडे रखे गए
  2. मामले में हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से एक महिला है, जिससे पूछताछ जारी है
  3. एक साइको कमलेश को उज्जैन से पकड़ा है, जो रतलाम में ही महिला से मिला था

Madhya pradesh indore indore news pieces of a woman body were found in two trains police arrested three suspects: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर महिला के शव के टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने महिला की पहचान रतलाम के बिलपांक निवासी मीराबेन के रूप में की थी।

पुलिस ने तीन में से एक संदेही कमलेश को उज्जैन से हिरासत में लिया है, वह साइको बताया जा रहा है। इससे मीराबेन की मुलाकात रतलाम में हुई थी। इस मामले में एक महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इंदौर में नागदा-महू पैसेंजर ट्रेन और ऋषिकेश में योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में महिला के शव के टुकड़े मिले थे। महिला के हाथ पर मीराबेन और गोपालभाई नाम का टैटू गुदा मिला था।

घटना में यह भी आशंका जताई गई थी कि दोनों ट्रेनें एक ही समय में उज्जैन में रुकी थी, यहीं शवों के टुकड़ों को इनमें रखा गया।

ऐसे खोजा महिला का घर

पुलिस ने महिला के हाथ पर गुदे टैटू मीराबेन से जांच शुरू की। इस दौरान आस-पास के जिलों में गुम महिलाओं की जानकारी पता करवाई गई। इसमें रतलाम जिले के बिलपांक से गुम हुई महिला का नाम मीराबेन मिला।

पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर टैटू और कपड़े बताए, जिसके बाद उन्होंने उसे पहचान लिया। वह मानसिक रूप से बीमार थी। उसकी बेटियों ने इसकी पुष्टि की। वह पति से झगड़ा कर राशन लेने निकली थी। पति ने गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।

पुलिस इस मामले में अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला की हत्या किसने की। अभी तक हुई जांच में यह तो साफ है कि हत्या के बाद लाश के टुकड़े किए गए हैं। इसके बाद इन्हें ठिकाने लगाने के लिए ट्रेन के अंदर रख दिया गया।

About rishi pandit

Check Also

120 किलो महुआ लाहन एवं 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त

सीधी कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *