Sunday , June 30 2024
Breaking News

MP: ‘एक पेड़ मां के नाम’ भोपाल में एक दिन में लगेंगे 12 लाख पौधे, 6 जुलाई को बड़ा पौधरोपण का कार्यक्रम

Madhya pradesh bhopal mp news one tree in the name of mother 12 lakh saplings will be planted in one day in bhopal big plantati: digi desk/BHN/ भोपाल/ प्रदेश में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में भोपाल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें छह जुलाई को भोपाल में एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। इस दिन व्यापक पौधारोपण होगा। एक दिन में 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस दिन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है। इस पौधरोपण कार्यक्रम से जन जन को सौंपा जाएगा।

इस दिन पूरे जिले में पौधरोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक स्थान पर विशाल जन भागीदारी वाला कार्यक्रम भी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पौधरोपण की बारीकी से तैयारी करने को कहा। बैठक में मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक विष्णु खत्री उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

भारतीय टीम की जीत के लिए गणपति अथर्वशीर्ष पाठ,उज्जैन के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा, महाकाल से भी की गई प्रार्थना

इंदौर टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ, प्रार्थनाएं हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *