Monday , December 23 2024
Breaking News

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी चयन परीक्षा स्थगित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पांच दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की चयन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। लोक सेवा आयोग के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों के चयन के लिए पांच दिसम्बर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जानी थी। यह परीक्षा अब ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। इसके लिए नवीन परीक्षा तिथि निर्धारित कर आयोग द्वारा पृथक से सूचना दी जाएगी।

लेखा प्रशिक्षण बुधवार से रीवा में

संभागीय लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा में लेखा प्रशिक्षण एक दिसम्बर 2021 से आरंभ होगा। इसमें रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया तथा सिंगरौली जिलों के शासकीय एवं अर्द्ध-शासकीय विभाग के कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण में एक वर्ष से अधिक की नियमित सेवा कर चुके तथा हिन्दी टायपिंग पास लिपिकीय कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। अर्द्ध-शासकीय विभाग के प्रशिक्षणार्थियों के लिए दो हजार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।

पशुपालन विभाग में ऑनलाइन निरीक्षण प्रणाली शुरू

कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा मेप-आईटी के माध्यम से विकसित ऑनलाइन निरीक्षण प्रणाली का शुभारंभ किया। प्रणाली में विभागीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण की जानकारी ऑनलाइन दर्ज होगी। यह जानकारी रियल टाईम में वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध होगी। अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री जे.एन. कंसोटिया ने कहा कि ऑनलाइन निरीक्षण प्रणाली शुरू होने से सम्पूर्ण निरीक्षण प्रक्रिया पारदर्शी एवं त्रुटिरहित होगी। प्रदेश के सभी जिला एवं संभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।

भू-अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा अब 15 दिसंबर तक

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में 1 नवंबर से 15 नवंबर 2021 तक भू-अभिलेख (रिकॉर्ड) शुद्धिकरण पखवाड़ा मनाया जाना निर्धारित किया गया था। जिसमें 30 नवंबर तक वृ़़द्ध की गई थी। अब इसमें एकबार पुनः वृद्धि करते हुये अब यह अभियान 15 दिसंबर 2021 तक संचालित किया जायेगा। इस संबंध के आदेश राजस्व विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर 1 दिसंबर को रामपुर बघेलान में

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक दिसंबर को विकासखंड रामपुर बघेलान के जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर का आयोजन एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड क्षेत्रीय सेंटर सिंगरौली म.प्र. द्वारा किया जायेगा। जिसमें न्यूनतम 10वीं पास, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 170 सेंटीमीटर ऊचांई और 56 से 90 किलोग्राम वजन के मानदंड को पूर्ण करने वाले जिले के ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा। चयनित युवाओं को 350 रूपये पंजीयन शुल्क एवं कंपनी ज्वाइनिंग के समय 10 हजार 500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल बुधवार को  विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल एक दिसंबर 2021 को अमरपाटन प्रवास के दौरान क्षेत्र के विभिन्न विकास का लोकार्पण करेगें। राज्यमंत्री श्री पटेल शासकीय हाई स्कूल मझगवां के पास धान खरीदी केन्द्र मझगवां का शुभारंभ करेगें। इसके साथ ही पीसीसी रोड हरिजन बस्ती, बाउण्ड्री वॉल तथा आंगनवाड़ी भवन लोखरी का भी लोकार्पण करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *