सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 6 सेवा सहकारी समितियों एवं 21 स्व-सहायता समूह सहित कुल 27 नये उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी जारी आदेशानुसार तहसील अमरपाटन में 6, कोटर में 5, नागौद में 5, मैहर में 3, कोठी में 3, रामपुर बघेलान में 2 तथा रघुराजनगर, रामनगर एवं उचेहरा में एक-एक नये उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें तहसील अमरपाटन अंतर्गत संतोषी स्व-सहायता समूह ऐरा, जानकी जी स्व-सहायता समूह त्योंधरा नं.-2, मां यशोदा स्व-सहायता समूह झिन्ना, गीता स्व-सहायता समूह मौहट, महरानी लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह इटमा खजुरी एवं सदभावना स्व सहायता समूह गोरा, कोटर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था अबेर बिहरा इन्द्राज, मीरा स्व-सहायता समूह गोरईया, संगीता महिला स्व-सहायता समूह टिकुरी, हंसवाहिनी स्व-सहायता समूह अधरवार एवं मां अनुसुईया महिला स्व-सहायता समूह तिहाई कोटर तथा तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धौरहरा, गंगा महिला स्व-सहायता समूह गोबरांव खुर्द उचेहरा, बजरंग स्व-सहायता समूह शिवराजपुर, मॉ शेरावाली स्व-सहायता समूह आमातारा बण्डी एवं गायत्री स्व-सहायता समूह माडाटोला नागौद को नवीन उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार तहसील मैहर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बठिया, शारदा महिला स्व-सहायता समूह ग्राम करुआ एवं अनीता वेयरहाउस लटागांव, कोठी अंतर्गत मां शारदा स्व-सहायता समूह दिदौध, सिद्ध गणेश महिला स्व-सहायता समूह बांधी, एवं अंजनी महिला स्व-सहायता समूह किटहा, रामपुर बघेलान अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मनकहरी, दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह इटमाकोठार, रघुराजनगर अंतर्गत सरस्वती महिला स्व सहायता समूह बिरसिंहपुर, रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादपुर तथा तहसील उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति करहीकला शामिल है।
उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य 29 नवंबर से 15 जनवरी तक किया जायेगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपायुक्त सहकारिता द्वारा उपार्जन केन्द्रों खरीदी स्थल में परिवर्तन किए जाने के संबंध में प्रस्तुत किये गये अनुशंसा एवं अनापत्ति पत्रक के आधार पर तहसील रामपुर बघेलान के 5, उचेहरा के 3 तथा नागौद, मैहर, अमरपाटन एवं रघुराजनगर के एक-एक केन्द्र शामिल हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील रामपुर बघेलान के धान उपार्जन केन्द्र मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह का नवीन खरीदी स्थल मंडी रामपुर बघेलान, सेवा सहकारी संस्था ओबरी का सीता वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति सोनौरा (गुडहरु) का ओपेन कैप सोनौरा, सेवा सहकारी संस्था जमुना का जमुना वेयरहाउस एवं सेवा सहकारी समिति मर्या. कृष्णगढ़ का ओपेन कैप सोनौरा तथा उचेहरा के उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्या. पिथौराबाद का पतौरा वेयरहाउस, सेवा सहकारी संस्था लगरगवां का जैन वेयरहाउस एवं सेवा सहकारी संस्था कुलगढ़ी का नवीन खरीदी स्थल पतौरा वेयर हाउस को बनाया गया है।
इसी प्रकार तहसील नागौद अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था रौंड़ का नवीन खरीदी स्थल नोनगरा ओपेन कैप, मैहर के सेवा सहकारी संस्था तिघरा का गहवरा ओपेन कैप, अमरपाटन के सेवा सहकारी समिति त्योंधरी का त्योंधरी तथा तहसील रघुराजनगर के उपार्जन केन्द्र संतोषी माता स्व-सहायता समूह रामस्थान का नवीन खरीदी स्थल रामस्थान को बनाया गया है।