Monday , May 5 2025
Breaking News

विराट कोहली पर भड़क उठे थे जहीर खान?, तुमने मेरा करियर खत्म कर दिया

नई दिल्ली
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जहीर खान हाल ही में पिता बने हैं। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज का नाम इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका ने अपने बेटे का नाम भी बेहद यूनीक रखा है। आइए आज आपको जहीर खान से जुड़ा किस्सा बताते हैं। यह किस्सा एक अन्य तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और जहीर खान की चर्चा के बीच सामने आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सिरीज के दौरान ईशांत और जहीर जियो सिनेमा पर बात कर रहे थे। इसी दौरान ईशांत ने बताया था कि जहीर खान किस तरह से गुस्सा होकर विराट कोहली को डांट लगा दी थी। इसके बाद जहीर ने भी अपना पक्ष रखा। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला।

2014 का है किस्सा
यह किस्सा भारत के 2014 के न्यूजीलैंड दौरे का है। तब ब्रैंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। इस मैच में विराट कोहली ने मैकुलम का कैच छोड़ दिया था। ईशांत शर्मा ने जियो सिनेमा पर इसके बारे में बताया था। उन्होंने कहाकि हम लोग न्यूजीलैंड में खेल रहे थे। विराट कोहली ने जहीर खान की गेंद पर ब्रैंडन मैकुलम का कैच छोड़ दिया। इसके बाद लंच के वक्त उन्होंने जहीर से सॉरी बोला। तब जहीर ने कहाकि कोई बात नहीं। हम उसे आउट कर लेंगे। मैकुलम खेलते रहे और चाय के वक्त फिर कोहली ने जहीर से माफी मांगी। जहीर ने फिर से चिंता न करने को कहा। लेकिन मैकुलम तीसरे दिन तक भी खेलते ही रहे। तीसरे दिन के खेल में जब चाय के वक्त विराट कोहली ने फिर से जहीर से सॉरी बोला तो वह नाराज हो गए। जहीर ने कोहली पर भड़कते हुए कहा-‘तुमने मेरा करियर खत्म कर दिया।’

जहीर ने दी सफाई
इस पर जहीर ने बताया कि उन्होंने इस तरह से नहीं कहा था। मैंने कहा था कि केवल दो खिलाड़ी ऐसे हुए हैं। पहले किरण मोरे, जिन्होंने ग्राहम गूच का कैच छोड़ा और उन्होंने 300 रन बना डाला। इसके बाद विराट कोहली है, जिसने कैच छोड़ा और किसी के 300 रन बन गए। जहीर के मुताबिक इसके बाद विराट ने उनसे इस तरह की बात नहीं करने के लिए कहा था। जहीर ने बताया कि कोहली को यह बात पसंद नहीं आई, क्योंकि कैच छूटने के बाद काफी रन बने थे। यह घटना वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व टेस्ट के दौरान हुई थी। यह सिरीज का दूसरा टेस्ट मैच था। यह जहीर खान के करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ था। हालांकि उन्होंने इस मैच में पांच विकेट चटकाए थे।

सफल रही ईशांत-जहीर की जोड़ी
बता दें कि एक वक्त में जहीर खान और ईशांत शर्मा की तेज गेंदबाजी जोड़ी काफी सफल हुआ करती थी। दोनों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को कई अहम सफलताएं दिलाई हैं। टेस्ट क्रिकेट जहीर और ईशांत की जोड़ी के नाम 311 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि ईशांत शर्मा ने दिसंबर 2021 के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है।

About rishi pandit

Check Also

लखनऊ को पंजाब ने 37 रनों से हराया, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट, प्रभसिमरन ने खेली 91 रनों की पारी

लखनऊ  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 54वां मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *