Monday , May 20 2024
Breaking News

Naxalites: नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतारा, लाशें दरवाजे पर टांगी, घर को डायनामाइट से उड़ाया

Naxalites blew up the house with dynamite before chunav: digi desk/BHN/गया/ बिहार के  गया में नक्सलियों के हथियार बंद दस्ता ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मोंनबार गांव में पुलिस की मुखबीरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा छोड़ा है। इसमें लिखा है कि सात माह पूर्व मोंनबार गांव में चार बड़े नक्सली  नेताओं को सरयू सिंह भोक्ता की महिलाओं ने जहर देकर हत्या की गई थी।

यहां चार नक्सली छुपने की सूचना भी दी गई थी। उस वक्त नक्सली नेता अमरेश, सीता, शिवपूजन एवं उदय की हत्या की गई थी। इन नक्सली नेताओं की हत्या का बदला लिया गया है। पर्चा में चार माह पूर्व नक्सली-पुलिस मुठभेड़ को भी फर्जी करार दिया है। जानकारी यह भी हो कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया और इमामगंज प्रखंड में 24 नवंबर को पंचायत चुनाव के मतदान होना है। इस कारण नक्सलियों ने पहले ही चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा कर रखा है। इस तरह की कार्रवाई से आम लोगों में दहशत है।

वारदात डुमरिया थाना क्षेत्र के मोंनबार गांव में रात को हुई है। भाकपा माओवादी ने सरयू सिंह भोक्ता का घर डायनामाइट लगा कर ध्वस्त कर दिया। साथ हीं घर में आग लगा दी है। इधर, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव में व्यवधान पैदा करने के लिए नक्सलियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाकर नक्सलियाें को पसत किया गया था। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके।

नक्सलियों द्वारा पूर्व में डायनामाइट लगाकर डुमरिया में सरजू सिंह भाक्ता के मकान को उड़ाया गया है। सरयू सिंह भोक्ता के पुत्र सतेंद्र सिंह भोक्ता एवं महेंद्र सिंह भोक्ता तथा दोनों की पत्नी  की हत्या कर शवों को घर के दरवाजा पर टांग दिया गया है। चारों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल की घेराबंदी कर विशेष सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

National: समर्थकों की बेकाबू भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग, मंच तक पहुंचे, अखिलेश व राहुल नहीं दे पाए भाषण

National up politics uncontrollable crowd of supporters broke barricades reached the stage akhilesh and rahul …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *