Saturday , May 25 2024
Breaking News

T20WC21, SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया, 8 विकेट से दर्ज की जीत, टूर्नामेंट में पहली जीत

T20 World Cup 2021, South Africa vs West Indies: digi desk/BHN/ टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में साउथ अफ़्रीका ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 144 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं वैन डार दुसां और एडेन मार्करम ने भी उपयोगी पारियां खेल साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई। मार्करम ने 26 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जबकि दुसां ने 43 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से केवल अकील हुसैन 1 विकेट ले पाए, वहीं कप्तान तेम्बा रनआउट हुए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने खुलकर खेलते हुए 18.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें साउथ अफ्रीका ने दो मैचों में पहली जीत हासिल की है, जबकि वेस्ट इंडीज लगातार दूसरा मैच हार गया है।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस ने सर्वाधिक 35 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। लेकिन दूसरे ओपनर लेंडल सिमंस की धीमी पारी टीम पर भारी पड़ी। लेंडल सिमंस ने 35 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए। पोलार्ड ने थोड़ी कोशिश जरुर की और 20 गेंदों में 26 रन बनाये। लेकिन किसी और बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से प्रीटोरियस ने 2 ही ओवरों में 3 विकेट झटके। बता दें वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में कुल 56 डॉट गेंदें खेली।

सुपर 12 चरण के पहले मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। अबू धाबी की पिच पर उनके बल्लेबाज़ 120 रन भी नहीं बना पाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज़ को सुपर 12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बुरी तरह रौंद दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ को महज़ 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच में लगातार दूसरी हार के बाद उनका सेमीफाइनल राउंड में पहुंचना मुश्किल हो गया है।

साउथ अफ़्रीका: प्लेइंग XI

1. रीज़ा हेंड्रिक्स, 2. तेम्बा बावूमा (कप्तान), 3. एडन मारक्रम, 4. रासी वान दर दुसें, 5. डेविड मिलर, 6. हेनरिक क्लासेन, 7. कगिसो रबाडा, 8. केशव महाराज, 9. ड्वेन प्रिटोरियस, 10. अनरिख़ नॉर्खिये, 11. तबरेज़ शम्सी

वेस्टइंडीज़: प्लेइंग XI

1. एविन लुईस, 2. लेंडल सिमंस, 3. क्रिस गेल, 4. निकोलस पूरन, 5. शिमरॉन हेटमायर, 6. कायरन पोलार्ड (कप्तान), 7. आंद्रे रसल, 8. ड्वेन ब्रावो, 9. अकील हुसैन, 10. हेडन वॉल्श जूनियर, 11. रवि रामपॉल

About rishi pandit

Check Also

नागल का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में खाचानोव से

पेरिस  भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल क सामना फ्रेंच ओपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *