सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये जिले के कृषकों के पंजीयन कार्य कराये जाने के लिये पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा कृषकों के पंजीयन कार्य के लिये उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 85 केन्द्र निर्धारित किये गये है। इन निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में कृषक 14 अक्टूबर 2021 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय कार्य दिवसों को छोड़कर) आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर पंजीयन करा सकते हैं। जिला स्तर पर होने वाला पंजीयन विगत रबी एवं खरीफ की भांति इस वर्ष भी भू-अभिलेख के डाटाबेस के आधार पर किया जायेगा। समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये धान का न्यूनतम मूल्य 1940 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
किसान अपना पंजीयन डाटा एंट्री के अलावा एमपी किसान एप, प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं एवं विगत खरीफ वर्ष में उपार्जन/पंजीयन करने वाले महिला स्व-सहायता समूह एवं एफपीओ द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र से भी करा सकेंगे। इसके अलावा सिकमीदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी अपना पंजीयन समिति/एफपीओ/महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित केन्द्रों में ही करा सकेंगे।
पंजीकृत किसानों का सत्यापन कराने के निर्देश
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्ष्ण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर अजय कटेसरिया ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अधीक्षक भू-अभिलेख को खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन के लिये पंजीकृत किसानों (रकबा एवं बोई गई फसल) का सत्यपान कराने के निर्देश दिये हैं।
जारी आदेशानुसार विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक पंजीकृत रकबा वाले कृषक, 2 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले कृषक, सिकमी, बटाईदार, गिरदावरी किसान एप से पंजीकृत, भू-अभिलेख एवं पंजीयन में किसान के नाम में भिन्न्ता तथा अन्य के स्वामित्व की भूमि वाले श्रेणी के पंजीकृत कृषकों का सत्यापन ई-उपार्जन पोर्टल पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा 22 अक्टूबर 2021 तक पंजीयन की कार्यवाही के साथ-साथ कराने के निर्देश दिये गये हैं। किसान पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों, गिरदावरी किसान एप के माध्यम से कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिले में अब तक 812.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 8 अक्टूबर 2021 तक 812.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 1102.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 1154.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 633.5 मि.मी., बिरसिंहपुर में 854.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 633 मि.मी., नागौद में 1066 मि.मी., जसो (नागौद) में 482.5 मि.मी, उचेहरा में 811 मि.मी, मैहर में 534.2 मि.मी., अमरपाटन में 735 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 930.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 789 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।