Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के लिये 24 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामांकन पत्र

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-62 रैगांव (अ.जा.) के उप निर्वाचन के लिये आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2021 की अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव के समक्ष कुल 24 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। रिटर्निंग ऑफीसर कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजीत कुमार, रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अभयराज सिंह और हिमांशु भलावी भी उपस्थित थे।
शुक्रवार को अंतिम तिथि तक विधानसभा क्षेत्र रैगांव का उप निर्वाचन लड़ने के लिये 24 उम्मीदवारों की तरफ से 28 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। इनमें उपेन्द्र कुमार शिवसेना, कल्पना वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, राकेश कुमार भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय, राजेन्द्र कुमार बहुजन द्रविड़ पार्टी, बच्चा निर्दलीय, दद्दू प्रसाद अहिरवार निर्दलीय, राजेन्द्र डोहर निर्दलीय, पुष्पराज बागरी निर्दलीय और भारतीय जनता पार्टी, बाल गोविन्द चौधरी निर्दलीय, राम गरीब निर्दलीय, राजेश कुमार निर्दलीय, धीरेन्द्र सिंह समाजवादी पार्टी, राम नरेश निर्दलीय, पुष्पेन्द्र बागरी राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, राजा भइया सैनिक समाज पार्टी, रानी देवी बागरी भारतीय जनता पार्टी, वंदना बागरी निर्दलीय, प्रतिमा बागरी भारतीय जनता पार्टी, शिवनारायण दाहिया निर्दलीय, रामनिवास मौलिक अधिकार पार्टी, सुरेन्द्र कुमार निर्दलीय, कल्पना वर्मा निर्दलीय, नंद किशोर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), चौरसिया चौधरी निर्दलीय ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-1 संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन धवारी सतना में की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्ताव या निर्वाचन अभिकर्ता जिसे अभ्यर्थी द्वारा लिखित में प्राधिकृत किया हो, वह रिटर्निंग ऑफीसर से उसके कार्यालय में 13 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक दे सकेंगे।

हेल्पलाइन एप से प्राप्त होंगी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

वोटर हेल्प लाइन एप मतदाताओं के लिये मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिये फार्म जमा करने, उनकी डिजिटल मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने और सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के समय परिणाम देखने के लिये व्यापक एप है।
वोटर हेल्पलाइन ऐप भारत के चुनाव आयोग का सबसे महत्वपूर्ण मोबाईल एप है। एप में क्यूआर कोड के जरिए मतदान केन्द्रों की तलाशी काफी आसान और तेज हो गई है। फोटो मतदाता पर्ची में क्यूआर कोड होता है। जिसमें मतदान अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र में स्कैन किया जाता है। अब मतदाता अपनी डिजिटल फोटो, मतदाता पर्ची वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप से भी डाउनलोड कर सकते है।

रैगांव उप निर्वाचन के लिये प्रेक्षक नियुक्त

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव के उप निवार्चन 2021 के लिये सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।भारत निर्वाचन आयोग ने रैगांव उप निर्वाचन के लिये गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। इनका स्थानीय मोबाईल नंबर 9179063031 रहेगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। इनकामोबाईल नंबर 9399723214, 9425386226 है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि विधानसभा रैगांव क्षेत्र के संबंधित व्यक्ति मतदान एवं निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिये सामान्य और पुलिस प्रेक्षक के मोबाईल नंबर से संपर्क कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *