Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न, 9 बच्चों को मिले आरबीएसके के येलो कार्ड

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ एकीकृत बाल विकास परियोजना सतना शहरी के अंतर्गत बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत परियोजना के चिन्हांकित सैम (अति कुपोषित) और मैम (मध्यम कुपोषित) बच्चों को 1 नवंबर 2021 तक सामान्य श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मास्टर प्लान सतना में गंभीर और मध्यम कुपोषित सभी सेक्टर के 95 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।
परियोजना अधिकारी सतना शहरी-1 श्रीमती श्वेता जुनेजा ने बताया कि परियोजना अंतर्गत कुल 95 बच्चे गंभीर, मध्यम कुपोषण की श्रेणी में हैं। जिनमें 25 बच्चे गंभीर और 70 मध्यम गंभीर कुपोषित हैं। इन सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच और आरबीएसके की टीम के डॉक्टर्स और पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ सौम्या अग्रवाल द्वारा की गई। इन बच्चों को आवश्यक दवाइयां, मल्टीविटामिन सीरप, आईएफए सीरप, एमॉक्सिसिलीन, एल्बेंडाजोल, विटामिन डी-3 सीरप का वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान गंभीर कुपोषित 8 बच्चों को एनआरसी रेफर किया गया तथा 9 बच्चों को गंभीर बीमारी के इलाज के तहत आरबीएसके का येलो कार्ड दिया गया।
बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत परियोजना के सभी चिन्हित सैम और मैम 95 बच्चों को 1 नवंबर 2021 तक सामान्य श्रेणी में लाने प्रत्येक सप्ताह इन बच्चों के घर जाकर सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का वजन, लंबाई ऊंचाई की निगरानी तथा अभिभावकों की काउंसलिंग करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में आरबीएस के टीम से डॉ प्रशांत सिंह, डॉ पुष्पा प्रजापति, डॉ पूनम द्विवेदी, डॉ प्रदीप अहिरवार द्वारा स्वास्थ्य जांच कर काउंसलिंग की गई। शिविर में बाल विकास परियोजना सतना शहरी क्रमांक-1 के सभी पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता और संबंधित हितग्राही उपस्थित रहे।

मासिक बैठक 12 अक्टूबर को

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याणर्थ की जानकारी देने के लिये मासिक बैठक का आयोजन 12 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11ः30 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गली नं.-2 जवाहर नगर सतना में किया गया है। जिसमें भूतपूर्व सैनिक, विधवायें एवं आश्रित उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

पूर्व सैनिक अपने नाम 11 अक्टूबर तक जमा करें

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना ने सभी सेवानिवृत्ति सैनिकों को सूचित किया है कि जिन से.नि. सैनिकों द्वारा राष्ट्र, समाज तथा प्राकृतिक आपदा के समय में उत्कृष्ट अथवा सराहनीय कार्य किये गये हों। वे सभी सेवानिवृत्त सैनिक अपना नाम 11 अक्टूबर 2021 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गली नं.-2 जवाहर नगर सतना में जमा कर सकते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *