छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पिछले कई सालों से महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय विकास और कायाकल्प की बाट जोह रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के एक बड़ी कार्ययोजना तैयार की है। कई नए पाठयक्रम शुरू होने से शिक्षा की दिशा में नई राह प्रशस्त होगी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के लिए नए भवन और 18 नए पाठयक्रम शुरू कराने की कार्ययोजना को प्राथमिकता से पूरा कराने का निर्णय लिया है। जो छात्र-छात्रओं के लिए एक बड़ी उपलिब्ध होगी। इस नई कार्ययोजना में यह विश्वविद्यालय बुंदेलखंड क्षेत्र की ऐतिहासिक, कला, सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक धरोहर को संरक्षित करते हुए ज्ञान का केंद्र बनेगा और विकास को नई दिशा मिलेगी। उच्च शिक्षा मंत्री के इस संकल्प की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष चार अध्यापन विभाग खोले गए थे। इस वर्ष भी नए अध्यापन विभाग शुरू हो जाने की उम्मीद प्रबल हो गई है। विश्वविद्यालय का नया भवन भी प्रस्तावित है, इस कार्य शीघ्र शुरू कराने पर विचार किया जा रहा है। बताया गया है कि विश्वविद्यालय में इसी सत्र से कृषि संकाय खोला जाएगा और मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, डिग्री इन नर्सिंग और पर्यटन संस्थान खोलने का की स्थापना प्रस्ताव भी बनाया गया और स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता के दृष्टिगत रोजगारमूलक पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए जाएंगे।
इसी सत्र से शुरू होंगे नए पाठयक्रम
उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा बनाई गई नवीन कार्ययोजना के तहत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप 18 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में इसी सत्र से एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए चित्रकला, एमए संगीत, यूजी एंड पीजी डिप्लोमा इन माइनिंग साइंस, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म, डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग, यूजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग, यूजी डिप्लोमा इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स, यूजी डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्ट्स, यूजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिकेशन स्किल्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, एमएस ऑफिस सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, सर्टिफिकेशन कोर्स इन फोटोशॉप, सर्टिफिकेट कोर्स इन नेटवर्किंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर एडेड डिजाइन एंड ड्राइंग और सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल मार्केटिंग के पाठ्यक्रम शुरू होने से छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे।