Saturday , September 21 2024
Breaking News

Rupee vs Dollar: 10 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 53 पैसे का उछाल

Rupee vs Dollar: digi desk/BHN/अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज (शुक्रवार) डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे के उछाल के साथ 73.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह दस हफ्ते के उच्चतम स्तर पर आज बंद हुआ है। इससे पहले 16 जून को रुपए की सबसे अच्छी क्लोजिंग हुई है। मुद्रा विनियम बाजार में व्यापार की शुरुआत में रुपया 74.17 पर खुला था। कारोबार के दौरान 73.69 से 74.69 रुपए तक रहा। फिर 53 पैसे ऊंचा रहकर 73.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

16 अप्रैल के बाद अच्छा उछाल

बंबई शेयर मार्केट का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 175.62 अंक की तेजी के साथ 56,124.72 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार शाम को जैकसन होल सम्मेलन से पहले विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने और माह के आखिरी में भारतीय रुपए में 16 अप्रैल के बाद एक दिन का सबसे अच्छा उछाल हुआ है।

डॉलर इंडेक्स में गिरावट

इधर शाम 6 बजे डॉलर इंडेक्स 0.076 फीसद की गिरावट के साथ 93.002 के स्तर पर था। यह इंडेक्स छह प्रमुख मुद्रा के मुकाबले भारतीय करेंसी की मजबूती दिखाता है। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड फ्लैट है। यह गुरुवार को 1.344 फीसद के स्तर पर था।

शेयर मार्केट की रिपोर्ट

शेयर मार्केट के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में बिकवाल रहे हैं। गुरुवार को उन्होंनो 1,974.48 करोड़ रुपए के शेयरों से बिक्री की है। इधर सेंसक्स शुक्रवार को 175 अंकों की तेजी के साथ 56124 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 68 अंकों की वृद्धि के साथ 16705 के स्तर पर क्लोज हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

National: देश में 70% लोग अपनी नौकरी से नाखुश, रिसर्च रिपोर्ट में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

इंदौर। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 70% कामकाजी पेशेवर अपनी जॉब से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *