Friday , May 10 2024
Breaking News

Fake Cement Factory: नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापा, खाका से बना रहे थे ब्रांडेड सीमेंट

Fake Cement Factory:digi desk/BHN/ग्वालियर/प्रशासन की टीम ने आज सुबह माेतीझील स्थित साड़ा बायपास पर संचालित हाे रही नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई काे अंजाम दिया। यहां पर खाका से ब्रांडेड कंपनियाें की सीमेंट तैयार की जा रही थी। प्रशासन काे यहां पर ब्रांडेड कंपनियाें के सीमेंट के खाली बाेरे भी मिले हैं। प्रशासनिक अफसराें की सूचना पर थाना पुलिस भी माैके पर पहुंच गई।

दरअसल प्रशासन काे लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बदनापुरा माेतीझील स्थित साड़ा बायपास पर एक मकान में ब्रांडेड कंपनियाें की सीमेंट बनाई जा रही है। पहले गाेपनीय रूप से इसकी पड़ताल की गई ताे सूचना सही पाई गई। इसके बाद आज सुबह एसडीएम प्रदीप ताेमर, तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ एवं आरआइ संजय अगरैया ने इस नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापा मारा। इस फैक्ट्री का संचालन विष्णु राठाैर के द्वारा किया जा रहा था। इसे राठाैर सीमेंट गाेल पहाड़िया के नाम से जाना जाता है। इस फैक्ट्री में प्रशासन की टीम काे पांच साै सीमेंट की भरी बाेरियां मिली है, साथ ही भारी संख्या में ब्रांडेड कंपनियाें की खाली बाेरियां भी मिली हैं। यहां पर खाका से नकली सीमेंट तैयार की जा रही थी। फैक्ट्री में मायसेम सीमेंट, अल्ट्राटेक, अंबुजा सीमेंट, केजेएस सीमेंट आदि कंपनियों के खाली बोरे मिले हैं। प्रशासन की टीम ने पूरे माल काे जब्त कर लिया है।

मकान, कंपनी, सरकार सभी काे नुकसान
नकली सीमेंट बनाने वाले सरकार काे टैक्स की चपत ताे लगा ही रहे थे, साथ ही ब्रांडेड कंपनियाें काे भी खासा नुकसान पहुंचा रहे थे। सबसे ज्यादा नुकसान ताे उन लाेगाें काे हाे रहा था, जाे गाढ़ी कमाई से अपने सपनाें का घर बना रहे थे। इस सीमेंट के प्रयाेग से मकान निर्माण की क्वालिटी का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: 15 माह के मासूम ने खेलते समय निगल ली ब्लेड, गले में फंसी तो अटक गई सांसें, डॉक्टर्स ने बचाई जान

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंद्रह माह का मासूम बच्चा रोहित सिंह कल शाम घर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *