Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी-बीना मेमू रेलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं मेमू ट्रेन, प्रदेश में निरंतर बढ़ रही है रेल, सड़क व फोन कनेक्टिविटी-शिवराज सिंह चौहान

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आमजन की सुविधा के लिए तीन नई मेमू (मेन लाईन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन आज प्रारंभ की जा रही हैं। ये ट्रेन्स जी.पी.एस, डिजिटल डिस्पले, सी.सी.टी.वी., बॉयो टॉयलेट आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। इनके माध्यम से आमजन तेज गति से सुविधापूर्ण यात्रा कर सकेंगे। खासतौर से रोज आने-जाने वालों के लिए ये अत्यंत उपयोगी होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेल, सड़क एवं फोन कनेक्टिविटी निरंतर बढ़ रही है। भारत में 67 हजार किलोमीटर से अधिक रेल नेटवर्क तथा 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेन एवं 8 हजार मालगाड़ियाँ हैं। मध्यप्रदेश में लगभग 700 से अधिक रेलवे स्टेशन और 4 हजार 800 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। प्रदेश में रेल सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन भी क्षेत्र के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुक्रवार को निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अंतर्गत तीन नई मेमू ट्रेन्स सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी-बीना को हरी झण्डी देकर रवाना किया। मुख्य कार्यक्रम सतना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद वी.डी. शर्मा, सांसद  गणेश सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक शरदेंदु तिवारी, लोकेन्द्र पाराशर, अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा, डी.आर.एम. संजय विश्वास आदि उपस्थित थे।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं ये ट्रेन- सांसद गणेश सिंह 

सतना रेल्वे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जबलपुर मंडल से आज प्रारंभ हो रहीं कुल 3 मेमू ट्रेनों में से 2 मेमू ट्रेन सतना से शुरू हो रहीं हैं। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा वृद्धि एवं ट्रेनों के संचालन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा है। उन्होने कहा के सतना के लिये दोनो मेमू ट्रेन एक अनुपम सौगात हैं। ये मेमू ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मेट्रो ट्रेन की तरह हैं। इनमें यात्री सूचना प्रणाली, जी.पी.एस., सी.सी.टी.वी., बॉयो टॉयलेट आदि सुविधाएँ हैं। इनकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। प्रत्येक ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 650 यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे। ये सभी ट्रेन अनारक्षित होंगी तथा बीच के सभी स्टेशनों पर रूकेंगी। इस मौके पर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के अंतर्गत सतना-कटनी-इटारसी एवं सतना-मानिकपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन क्रमांक 06640 एवं 06635 को मंच से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिये रवाना किया। इस मौके पर जबलपुर मंडल के डीआरएम संजय विश्वास, संजय राय, सतीश शर्मा भी मंचासीन रहे।

विधानसभा अध्यक्ष 15 अगस्त को सतना आयेंगे

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम सतना जिले के अल्प प्रवास पर रविवार 15 अगस्त 2021 को सतना आयेंगे। अध्यक्ष श्री गौतम अपरान्ह 3 बजे रीवा से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 4 बजे सतना सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अध्यक्ष श्री गौतम रात्रि 8ः55 बजे सतना रेल्वे स्टेशन से महाकौशल एक्सप्रेस द्वारा मथुरा के लिये प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *